BPSC परीक्षा लीक हुई या है अफवाह! जानें सबकुछ, इस पर क्या बोला आयोग? छात्रों से किया गया ये बड़ा वादा


Students protest against BPSC exam leak- India TV Hindi

Image Source : PTI
BPSC परीक्षा लीक होने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन

बिहार की राजधानी पटना में 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को हंगामा किया। पटना के बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थी क्वेश्चन पेपर और ओएमआर (OMR) शीट लेकर बाहर आ गए। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर फैल गई। इसके बाद आयोग ने इस षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सोशल मीडिया पर पेपर हुआ लीक!

पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 का करीब 300-400 अभ्यर्थियों ने बहिष्कार किया। उनका आरोप था कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इतना कहते ही बापू परीक्षा केंद्र पर अफरातफरी मच गई। जहां राम इकबाल सिंह नाम के अतिरिक्त परीक्षा अधीक्षक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई और एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई।

किसी सेंटर से कोई पेपर नहीं हुआ लीक- आयोग

BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों पर आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा, ‘पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है। किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। एग्जाम को लेकर उठ रहे एक-एक सवाल की आयोग जांच करेगा।’

कुछ अभ्यर्थियों ने फैलाई पेपर लीक की अफवाह

परमार ने कहा, ‘किसी ने हमें पेपर लीक होने की शिकायत नहीं की है। आयोग के लोग सेंटर पर गए थे। वहां बात करने में समझ आया कि कुछ कैंडिडेट्स ने अफवाह फैलाई की पेपर वायरल हो गया है। कैंडिडेट्स सेंटर के अंदर हंगामा करने लगे। पेपर छीनकर बाहर निकल गए। बाकी लोगों को भी भड़काया गया। बिना मोबाइल और बिना इंटरनेट के पेपर कैसे वायरल हो सकता है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देर से प्रश्न पत्र मिलने की जांच होगी। डीएम ने किस आधार पर कम प्रश्न मिलने की बात कही है? ये नहीं मालूम, प्रश्न पर्याप्त संख्या में थे।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी

आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा, ‘पटना के एक केंद्र में कुछ उम्मीदवारों ने निरीक्षकों से प्रश्नपत्र छीन लिए और परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए और चिल्लाने लगे कि पेपर लीक हो गया है। निरीक्षकों से प्रश्नपत्र छीनना और उन्हें बाहरी लोगों को दिखाना सार्वजनिक संपत्ति को लूटने के समान है। इन लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू की जाएगी, जो एक साजिश के तहत काम करते दिख रहे हैं। हम उनकी पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं,’ 

नहीं रद्द की जाएगी परीक्षा- आयोग

उन्होंने कहा, ‘परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी, फिर इन अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाहों के बारे में कैसे पता चला? निश्चित रूप से कोई साजिश काम कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रश्नपत्र लीक होने की कोई बात नहीं है। परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी, जिसकी मांग निहित स्वार्थ वाले कुछ लोग कर रहे हैं।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *