Parliament Winter Session 2024 Live Updates: देश में संविधान के 75 साल पूरे होने पर संसद में चर्चा हो रही है। संविधान पर चर्चा के दौरान आज पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे। पीएम मोदी से पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी लोकसभा में बोलेंगे। प्रधानमंत्री का भाषण शाम चार बजे के करीब होगा, जबकि राहुल गांधी का संबोधन करीब दो बजे के आसपास होगा। शुक्रवार की चर्चा में विपक्ष और पक्ष के बीच जोरदार वार-पलटवार देखने को मिला था। सरकार की ओर से जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाला था। वहीं विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत बाकी सांसदों ने तीखा हमला बोला था।