कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर को लगी गोली, भागने की फिराक में था आरोपी; मुठभेड़ में हुआ घायल


पुलिस की गोली से घायल हुआ आरोपी।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
पुलिस की गोली से घायल हुआ आरोपी।

मेरठ: कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर को गोली लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लालकुर्ती पुलिस से मुठभेड़ के दौरान किडनैपर अर्जुन कर्णवाल के पैर में गोली लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल के लिए ले जाते समय किडनैपर अर्जुन कर्णवाल पुलिस की जीप से कूद गया और भागने लगा। इस दौरान किडनैपर ने दारोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आरोपी पर फायरिंग की, जिसमें किडनैपर अर्जुन कर्णवाल को गोली लग गई। बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैप कर आरोपी ने वसूली की थी। पुलिस ने कल रात ही किडनैपर अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के बाद घायल किडनैपर को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां उसे भर्ती किया गया है। डॉक्टरों की टीम किडनैपर का इलाज कर रही है।

दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा था किडनैपर

दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैपर अर्जुन कर्णवाल गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन कर भागने की फिराक में था। इस दौरान पुलिस की टीम ने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में आरोपी किडनैपर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस की टीम उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची। अर्जुन पर आरोप है कि उसने अपने साथी लवी के साथ मिलकर सुनील पाल से 8 लाख की फिरौती वसूली थी। फिरौती की रकम से मेरठ के नामी-गिरामी ज्वेलरी शोरूम से आभूषण खरीदे। फिरौती की रकम 4 अकाउंट से सीधे आभूषण व्यापारियों के खाते में आनलाइन ट्रांसफर करवाई गई। अर्जुन और लवी की खरीदारी करते हुए तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को तलाश कर रही थी। वहीं सुनील पाल की तरफ से मुम्बई पुलिस से शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जो अब मेरठ में ट्रांसफर हो चुकी है।

दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ पुलिस ने बिजनौर के रहने वाले अर्जुन कर्णवाल को सुनील पाल के अपहरण और उनसे फिरौती वसूली के मामले में गिरफ्तार किया। उसके पास से 2.25 लाख रूपये, स्कार्पियो गाड़ी और मोबाइल भी बरामद किया गया है। मेरठ एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक अर्जुन को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन वह रास्ते में मौका पाकर दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें अर्जुन के पैर में गोली लग गई है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस को अभी इस मामले में अर्जुन के साथी लवी की तलाश है, जिसके लिए बिजनौर और मेरठ में दबिश दी जा रही है। (इनपुट- हिमा अग्रवाल)

यह भी पढ़ें- 

फडणवीस कैबिनेट में शामिल होंगे ये चेहरे, इन विधायकों के पास आया फोन, देखें फाइनल लिस्ट

कांग्रेस को उमर अब्दुल्ला ने दी नसीहत, बोले- EVM को लेकर शिकायतें करना बंद करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *