प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का रविवार को निधन हो गया है। वह हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार जाकिर हुसैन को ब्लड प्रेशर की समस्या थी। जाकिर हुसैन के निधन पर पीएम मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने ट्वीट कर के शोक जताया है। आइए जानते हैं कि किस नेता ने क्या कहा।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
भाजपा नेता और राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- “उस्ताद ज़ाकिर हुसैन की तबले पर असाधारण महारत ने संगीत की दुनिया में एक विरासत बनाई है। उनके परिवार, दोस्तों और उन अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिनके जीवन को उन्होंने अपनी कलात्मकता से प्रभावित किया। उनकी लय हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी।”