महाराष्ट्र: कैबिनेट विस्तार को लेकर विधायकों की बेचैनी बढ़ी, कुछ के पास आया कॉल तो कुछ बेसब्री से कर रहे इंतजार


devendra fadnavis, Eknath shinde- India TV Hindi

Image Source : PTI
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे

नागपुर: महाराष्ट्र में कैबिनेट के विस्तार पर सबकी नजर टिकी हुई है। शीत सत्र की पूर्व संध्या पर आज 40 मंत्रियों को शपथ लेने की संभावना है। नागपुर स्थित राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी तक कुछ विधायकों को बतौर मंत्री शपथ लेने का आमंत्रण आया है जबकि कुछ विधायक अभी भी फोन कॉल का इंतजार कर रहे हैं।  

बीजेपी के कोटे से जिन विधायकों को मंत्री बनाने की पुख्ता जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने दी है उनमें चंद्रकांत पाटील, गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, रविंद्र चौहान, पंकजा मुंडे, आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा और राधा कृष्ण विखे पाटिल का नाम शामिल है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के कई युवा विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे। मुख्यमंत्री पुराने, नए, युवा, महिला, जाति और क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए नए मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। ऐसी भी जानकारी  सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी अपने कोटे के कुछ मंत्रियों को रिक्त पद रख सकती है।

बता दें कि 1991 के बाद दूसरी बार मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। यहां राजभवन में राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। लेकिन मंत्री बनने की आस लगाए ज्यादातर विधायकों को अब तक फोन पर आमंत्रण नहीं मिला है। इससे विधायकों और उनके समर्थकों की धड़कन बढ़ गई है। तीनों दलों से मंत्री पद पाने के इच्छुक विधायक बेसब्री से फोन कॉल का इंतजार कर रहे हैं। 

बता दें कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राज भवन। इस समारहो में करीब 600 से 700 लोग शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज भवन के प्रांगण में 24 बाई 60 फुट का विशाल मंच बनाया गया है, यह मंच करीब 5 फीट ऊंचा है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *