Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाले इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने पिछले दो दिनों में संन्यास लिया है। अब तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान भी रिटायरमेंट लेने वाली लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान के इन 3 प्लेयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। इरफान की लंबाई हमेशा से ही क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय रही। उनकी लंबाई 7 फीट से ज्यादा थी। इसके अलावा उनके पास गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत थी।
मोहम्मद इरफान ने साझा की जानकारी
मोहम्मद इरफान ने अपने संन्यास के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने साथियों, कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद। मैं उस खेल का समर्थन करना और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सबकुछ दिया है।
पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट
मोहम्मद इरफान पाकिस्तानी टीम के लिए आखिरी बार साल 2019 में इंटरनेशनल मैच खेले थे। पिछले पांच साल से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2010 में उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए डेब्यू किया था और आगे चलकर टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। उन्होंने 4 टेस्ट में 10 विकेट, 60 वनडे मैचों में 83 विकेट और 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे।
भारत के खिलाफ किया था T20I में डेब्यू
मोहम्मद इरफान का भले ही टेस्ट करियर ज्यादा लंबा ना रहा हो, लेकिन वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू साल 2012 में भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया था। तब उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।
यह भी पढ़ें:
‘मैं बदलूंगा बेल्स, नहीं मैं बदलूंगा’; सिराज और लाबुशेन के बीच मैदान पर दिखा अनोखा विवाद देखें VIDEO