स्कैमर्स लगातार ठगी का शिकार बनाने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में फ्रॉड और स्पैम के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। जैसे जैसे इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ रही है वैसे वैसे फ्रॉड का दायरा भी बढ़ रहा है। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए स्कैमर्स अब नए-नए तरीके तलाश रहे हैं। अब स्कैमर्स की पहुंच सोशल मीडिया तक हो चुकी है। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ठगी की गई।
स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए एक बार फिर से सोशल मीडिया का सहारा लिया है। दरअसल अधिकांश लोग लिखी हुई बात को ज्यादा तवज्जो देते हैं और उस पर भरोसा भी करते हैं। अब स्कैमर्स भी इसका फायदा ले रहे हैं। इस समय पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर सरकार की तरफ से वॉर्निंग जारी की गई है।
दरअसल बढ़ती बेरोजगारी का फायदा उठाकर स्कैमर्स अब लोगों को नौकरी का झांसा दे रहे हैं। इसके लिए स्कैमर्स अब लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने वाले विज्ञापन पेश कर रहे हैं। अगर आपने भी सोशल मीडिया पर इस तरह का विज्ञापन देखा है तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। आइए आपको इस फेक विज्ञापन के बारे में डिटेल से बताते हैं।
मंत्रालय की तरफ से नौकरी का दावा
दरअसल इस समय इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है जिसमें @LabourMinistry की तरफ से नौकरी देने का दावा किया जा रहा है। अब इस पर एक बड़ा खुलास हुआ है। सरकारी की आधिकारिक PIB फैक्ट चेक ने जब इसकी पड़ताल की तो यह पूरी तरह से फर्जी मिला।
सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी की तरफ से सोशल मीडिया में वायरल विज्ञापन को लेकर बड़ी बात कही गई। इसमें बताया गया कि यह विज्ञापन पूरी तरह से फर्जी है और इसका भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय से कोई संबंध नहीं है। PIB की तरफ से कहा गया कि सोशल मीडिया में दिखाए जाने वाले इस तरह के दावे से हमेशा ही सावधान रहें।
इस तरह बरतें सावधानी
PIB ने बताया कि अगर आपको इस तरह का कोई विज्ञापन मिलता है तो उस पर सीधे भरोसा न करें। पहले उसकी जांच पड़ताल कर लें। विज्ञापन में जिस मंत्रालय की तरफ से नौकरी देने की बात कही जा रही है पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जांच कर लें। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर कभी भी सीधे क्लिक न करें। सरकारी नौकरी के लिए सिर्फ आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।