रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो समय-समय पर नए-नए प्लान्स पेश करती रहती है। जियो के पोर्टफोलियों में कई सारे ऐसे प्लान्स मौजूद हैं जिनकी कीमत तो कम है लेकिन इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स गजब के हैं। Jio का एक प्रीपेड प्लान इस समय जमकर भौकाल मचा रहा है। अगर आप अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कराने वाले हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो कई ऐसे प्लान्स ऑफर करती है जिसमें ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। जियो के ऐसे प्लान्स ओटीटी सब्सक्रिप्शन में खर्च होने वाले पैसे की भी बचत करते हैं। आज हम आपको जियो का ऐसा सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में आपको शानदार बेनिफिट्स देता है।
Reliance Jio का सबसे तगड़ा प्लान
रिलायंस जियो की लिस्ट में पॉपुलर प्लान्स की लिस्ट में इस समय 1299 रुपये का प्लान मौजूद है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। मतलब जियो का यह प्लान आपको एक बार में करीब तीन महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है।
ढेर सारा मिलेगा डेटा
1299 रुपये के प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान आपको पसंद आने वाला है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको कुल 168GB डेटा मिलता है। इस तरह आप प्लान में डेली 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो का यह प्लान ट्रू 5G सेगमेंट का हिस्सा है इसलिए आप इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
OTT लवर्स की बल्ले-बल्ले
रिलायंस जियो यूजर्स को प्लान में ओटीटी का धमाकेदार ऑफर दे रहा है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको प्लान में नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आप 84 दिन तक नेटफ्लिक्स पर लेटेस्ट मूवीज और वेब स्टोरी का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि आपको नेटफ्लिक्स का सिर्फ मोबाइल सब्सक्रिप्शन ही दिया जाता है। इसके अलावा आपको प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें- Jio-Airtel-BSNL हुए फेल! इस कंपनी के 400Mbps वाले प्लान ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन