हैदराबाद में चूड़ी शोरूम में काम करने वाले यूपी के फिरोजाबाद के एक युवक सिराज ने पहले पत्नी और अपने छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद पंखे में फंदे से लटक कर जान दे दी। इस घटना दिल दहलाने वाली घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों शव को बरामद किया। घटना के पीछे की वजह जानकर आप चौंक जाएंगे। युवक को पत्नी पर शक था कि उसका किसी से अफेयर है। घटना की सूचना मिलने के बाद रोते बिलखते परिवार वाले हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी छह दिन पहले ही सिराज अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर हैदराबाद आया था। अब उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
सिराज ने अहलिया से की थी लव मैरिज
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के 38 वर्षीय सिराज अली ने सात साल पहले कानपुर निवासी 35 वर्षीय अहलिया से लव मैरिज की थी। दोनों के दो बेटे थे- पांच वर्ष का अली जान और ढाई वर्ष का एहसान। सिराज छह साल से हैदराबाद में चूड़ी के शोरूम में काम करता था और उसकी पत्नी अहलिया बच्चों के साथ अपने मायके में रहती थी। एक सप्ताह पहले किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सिराज अपने घर फिरोजाबाद आया था और उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर कानपुर से फिरोजाबाद आई थी।
बच्चे की बात से हुआ खुलासा
रिश्तेदार की शादी के बाद सिराज पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ हैदराबाद ले गया था। गुरुवार की देर रात पति-पत्नी में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। शुक्रवार की सुबह सिराज ने पत्नी और छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। जब ये सब हो रहा था तो बड़ा बेटा अली घर से भाग निकला था और उसी ने पड़ोसियों को बताया कि पापा, मम्मी को मार रहे हैं। पुलिस और पड़ोसी जबतक पहुंचते तबतक सिराज फांसी लगा चुका था। दक्षिण थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने घटना के बारे में पता चला कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल का लाक नहीं खोलने को लेकर विवाद हुआ था और ये घटना घटी।