दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 फिर से लागू, ठंड बढ़ने के साथ जहरीली हुई हवा


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की शुरुआत के साथ ही यहां की आबोहवा बिगड़ी हुई है। इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एक बार फिर दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-III को तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला लिया है। ग्रैप-3 लागू होने पर निर्माण और विध्वंस से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इसके अलावा निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। एनसीआर राज्यों से अंतर-राज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों और बीएस चार डीजल बसों को राहत दी गई है। ग्रैप-3 के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के स्कूल 5वीं कक्षा तक की कक्षाओं का संचालन हाइब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) मोड में करेंगे।

GRAP-3 के तहत लागू होने वाले प्रतिबंध

निर्माण कार्यों पर रोक: GRAP-3 लागू होने पर सभी प्रकार के निर्माण और विध्वंस कार्यों को रोक दिया जाएगा। केवल आवश्यक कार्यों को ही अनुमति मिलेगी, जैसे कि पानी की आपूर्ति, सीवेज लाइन, और सुरक्षा कार्य।

सड़क पर धूल नियंत्रण: सड़क पर धूल कणों को नियंत्रित करने के लिए जल छिड़काव को अनिवार्य किया जाएगा। सड़कों की सफाई और धूल नियंत्रण के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे।

आंतरिक और बाहरी डीजल जेनरेटर सेट: डीजल जेनरेटर सेट्स का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, सिवाय अस्पतालों और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए। 

वाहन प्रदूषण में कमी: GRAP-3 के दौरान प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। सरकार की तरफ से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध और कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

फसल जलाने के मामले में कड़ी कार्रवाई: फसल जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को फसल जलाने से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

‘मुस्लिमों के जुलूस हिन्दू इलाकों से निकल सकते हैं तो हिन्दुओं के मुस्लिम इलाके से क्यों नहीं’? CM योगी ने दी वॉर्निंग

इन शहरों के स्कूलों में अब हाइब्रिड मोड में होगी पढ़ाई, पढ़ें डिटेल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *