‘मुस्लिमों के जुलूस हिन्दू इलाकों से निकल सकते हैं तो हिन्दुओं के मुस्लिम इलाके से क्यों नहीं’? CM योगी ने दी वॉर्निंग


सीएम योगी आदित्यनाथ।- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
सीएम योगी आदित्यनाथ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दिन ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर कड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने संभल में हुई हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर विपक्ष को आइना दिखाया है। सीएम योगी ने साफ तौर पर ये भी कह दिया है कि जब मुस्लिम पर्व त्योहार के जुलूस हिन्दू इलाकों से निकल सकते है, तो हिन्दू पर्व त्योहार के जुलूस मुस्लिम इलाके से क्यो नहीं निकल सकते।

सीएम योगी ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा कि प्रदेश के अंदर अगर किसी मुस्लिम या अन्य मत मजहब के पर्व त्योहार में कोई समस्या नही खड़ी नही होती, तो फिर हिन्दू पर्व त्योहार पर अगर समस्या खड़ी करेगा तो सरकार सख्ती से निपटने का काम करेगी।

सीएम योगी ने विधानसभा में संभल विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा “आप चाहते हैं कि आपके पर्व और त्योहार तो शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएं। आपके संभल में तो सिया सुन्नी का भी विवाद हुआ था.. 1976 में पूरा विवाद तो शिया सुन्नी का था। उस समय जमा मस्जिद की कब्जे को लेकर के इसी बात का विवाद था। आप लोग इस सच पर धूल मत डालिए और लखनऊ का सिया सुन्नी विवाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय ही समाप्त हुआ था… आप लोग तो यहां पर सिया और सुन्नी को भी लड़ाते थे क्योंकि आपकी तो शुरू से ही राजनीति थी बांटने की और फिर कटवाने की और इसलिए फिर हमने कहा कि ना बटेंगे न कटेंगे …हम ना बटेंगे और न कटेंगे।”

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *