साल 2024 में एक फिल्म की हर जगह बेहद चर्चा हुई। फिल्म की इमोशनल कहानी ने सिनेमाघरों में दर्शकों को इमोशनल दिया। अहम बात ये है, कि इस फिल्म के एक्टर ने अपने किरदार में ढलने के लिए 10-20 नहीं 31 किलो वजन काम किया था। फिल्म को पूरा करने में लगभग 16 साल का लंबा वक्त भी लगा। लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई तो मेकर्स और कलाकारों को एहसास हुआ की मेहनत रंग लाई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और आईएमडीबी पर भी जबरदस्त रेटिंग हासिल की। कुछ फिल्मों की कहानियां ऐसी होती हैं, जो दर्शकों के दिलों में बस जाती हैं। 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। हम जिस शानदार फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम है ‘आडुजीवितम- द गोट लाइफ’। जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए थे और इसके लिए उन्होंने 31 किलो वजन कम किया था।
एक्टर ने कम किया था 31 किलो वजन
पृथ्वीराज सुकुमारन खुद भी ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ फिल्म के लिए अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बता चुके हैं। उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने फास्ट रखकर अपना 31 किलो वजन कम किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये मुझसे हो पाएगा। ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सबसे कठिन भूख थी, क्योंकि इसमें डाइटिंग शामिल नहीं होती थी, बल्कि खाना नहीं खाना था। मेरा 31 किलो वजन कम मुख्य तौर से फास्ट पर आधारित था। कई बार तो ऐसा हुआ जब मैंने 3 दिनों के तक कुछ नहीं खाया था।’
फिल्म को बनाने में लगे 16 साल
आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि इस फिल्म को बनने में 16 साल का वक्त लगा। इस फिल्म के बारे में साल 2008 में पहली बार ब्लेसी डायरेक्टर ने सोचा था और उसी साल सुकुमारन ने मुख्य रोल निभाने के लिए अपनी हामी कर दी थी, लेकिन फिल्म को बनने में 16 साल का समय लग गया। ये फिल्म मार्च 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और धमाल मचा दिया। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर ब्लेसी ने डारेक्ट किया है। इसमें पृथ्वीराज के अलावा फ्रेंच कलाकार जिमी जीन लुइस, अरब कलाकार तालिब अल बलुशी, अमाला पॉल और आरके गोकुल जैसे एक्टर मुख्य किरदार में नजर आए। ये साल 2024 की मशहुर फिल्मों में से एक है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है फिल्म
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वीराज की फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी। इस फिल्म ने लगभग 98।8 करोड़ रुपये कि बेहद शानदार कमाई की। वहीं, दुनियाभर में फिल्म की शानदार कमाई लगभग 158।2 करोड़ रुपये थी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। अगर अभी तक आपने ये फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ नहीं देखी है तो आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं। इन दिनों पृथ्वीराज की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में है। इस फिल्म कि आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 7।1 है।