‘एक्शन पर ध्यान दो..’ मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार को दी सलाह, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की असफलता के लिए ठहराया जिम्मेदार


Mukesh Khanna

Image Source : INSTAGRAM
मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार को दी एक्शन पर फोकस करने की सलाह

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना अपने बेबाक बयान और अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह ऐसे कई बयान दे चुके हैं, जिसके चलते वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर टिप्पणी की थी और अब हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अक्षय कुमार तक पर सवाल उठाते दिखे। मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर कमेंट करते हुए उनकी परवरिश पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पुराने एपिसोड को याद किया, जहां सोनाक्षी रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे सकी थीं, जिसे लेकर अभिनेत्री ने ‘शक्तिमान’ को निशाने पर लिया। इसी इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स को भी निशाने पर लिया।

अक्षय कुमार को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश खन्ना?

मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में दावा किया कि वह हाल ही में अक्षय कुमार से मिले थे और उन्होंने सुपरस्टार को करियर एडवाइज दी। यही नहीं, उनका ये भी कहना है कि उन्होंने अक्षय को एक प्रोजेक्ट भी ऑफर किया है। खन्ना के अनुसार, अक्षय कुमार ने उनके सामने ये बात मानी कि वह इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार को दी सलाह

मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू के दौरान कहा- ‘एक अभिनेता के तौर पर यह उनकी गलती थी कि वह फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के साथ न्याय नहीं कर सके। यहां तक ​​कि निर्देशक ने भी मेरे साथ एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। मैंने अक्षय को सुझाव दिया कि उन्हें ऐसी भूमिकाएं चुननी चाहिए जो उनकी छवि के अनुकूल हों। उन्हें स्क्रीन पर फाइटर्स का किरदार निभाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा एक्शन पर फोकस करना चाहिए।’

मुकेश खन्ना ने की थी अक्षय से मुलाकात

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार के साथ 6 फिल्मों में काम किया है और उन्हें उनकी क्षमता के बारे में पता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार को एक प्रोजेक्ट भी ऑफर किया और उनके साथ एक फिल्म की कहानी के बारे में चर्चा की, लेकिन अक्षय कुमार ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।

अक्षय कुमार को मुकेश खन्ना ने ऑफर की फिल्म

मुकेश ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- ‘वह हमारे सबसे एथलेटिक कलाकारों में से एक है और बहुत ही समर्पित अभिनेता हैं। दरअसल, मैं उन्हें एक फिल्म के लिए साइन करना चाहता था, इसलिए मैं उनसे मिलने गया। मैं खुद फिल्म बनाना चाहता था। मैं उनसे हाल ही में मेहबूब स्टूडियो में उनकी वैन में मिला था। मैंने उन्हें कहानी सुनाई और आखिरकार उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया। मैंने उसकी तारीफ की, लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, सर, मैं नहीं… किस्मत नहीं…’ मैंने उनसे कहा कि वह कम से कम अपनी परियोजनाओं के बारे में अधिक चयनात्मक है। पहले, वह हर बात के लिए हां कह देते थे।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *