मर्डर और खौफनाक ट्विस्ट, क्लाइमैक्स में पलट जाती है पूरी कहानी, इस सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस


murder in mahim

Image Source : X
इस सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस

थ्रिलर वेब सीरीज का क्रेज लोगों में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अगर आपको भी एक शानदार और बेहतरीन क्राइम थ्रिलर सीरीज की तलाश है तो आपके लिए खुशखबरी है। ओटीटी पर कई सारी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन हम इनमें से आपके लिए एक चुनिंदा वेब सीरीज लेकर आए हैं। अगर आप सस्पेंस के साथ साइको-थ्रिलर कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो साल 2024 की टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज में से एक घर बैठे देख सकते हैं।

इस सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस

2024 की IMDb पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल ‘मर्डर इन माहिम’ इस साल की सबसे जबरदस्त सीरीज में से एक है। इस वेब शो में एक मौत, जांच और इस दौरान सामने आने वाले सच आपके होश उड़ा देंगे। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसमें विजय राज, आशुतोष राणा, शिवाजी साटम और राजेश खट्टर हैं। ‘मर्डर इन माहिम’ में 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड के आखिर में ऐसा सस्पेंस और ट्विस्ट है जो दिमाग हिला देता है। इसका क्लाइमैक्स देख आप हैरत में पड़ जाएंगे। इस सीरीज को राज आचार्य ने डायरेक्ट किया। इस लिस्ट में ‘क्रिमिनल जस्टिस’ से लेकर ‘ब्रीद’, ‘आर्या’ और ‘पाताल लोक’ सहित कई वेब सीरीज शामिल हैं, लेकिन इसे देखते समय आपकी नजरें स्क्रीन से नहीं हट पाएंगी।

मर्डर इन माहिम की कहानी

कहानी में एक पुलिस वाला है शिवाजीराव जेंडे, जो इन जघन्‍य अपराधों की जांच में जुटा है। वह कई खुलासे करते दिखाई देगा। जेरी पिंटो के उपन्यास पर आधारित, ‘मर्डर इन माहिम’ शिवाजीराव जेंडे (विजय राज) के इर्द-गिर्द घूमती है। मुंबई के  माहिम जंक्शन स्टेशन के वाशरूम में एक लाश मिलती है, जिसके हाथ पर नए शिकार नाम लिखा होता है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि जिनके भी कत्ल होते हैं वह सभी लोग समलैंगिक होते हैं। इंस्पेक्टर शिवाजीराव जेंडे को ये मामला सौंपा जाता है। मगर, जांच के साथ कत्ल का सिलसिला भी बढ़ता जाता है। बता दें कि यह सीरीज साल 2017 में आई इसी नाम की क्राइम नॉवेल पर आधारित है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *