Fact Check: क्या पटना वाले खान सर का निधन हो गया? जानें सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे का सच


फैक्ट चेक।

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पटना के बहुचर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर का निधन हो गया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

क्या हो रहा है वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि पटना के बहुचर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी ही एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘खान सर की मौत हो गई।’ इस पोस्ट पर लोगों ने कई प्रकार के कमेंट भी किए हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

Image Source : SCREENSHOT

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

India TV ने की पड़ताल

चूंकि सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी और इसे शिक्षक खान सर की मौत से जोड़कर शेयर किया जा रहा था, ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। इसी पड़ताल के दौरान दावे की पुष्टि के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड का उपयोग करके Google खोज की, लेकिन हमें वायरल पोस्ट में किए गए दावों की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट नहीं मिली। खान सर से संबंधित मीडिया रिपोर्टों की आगे की जांच करने पर, यह पाया गया कि उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में सामान्यीकरण प्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। इसके बाद स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें पटना के डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

इसके अलावा, हमें आजतक की वेबसाइट पर 7 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित समाचार लेख भी मिला, जिसमें कहा गया था, “6 दिसंबर, 2024 को छात्रों ने बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। खान सर उनके साथ थे। उस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया। अगले दिन खान की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 9 दिसंबर 2024 को प्रभात खबर में छपी खबर के मुताबिक खान सर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

खान सर की तबीयत खराब होने वाली खबर का स्क्रीनशॉट।

Image Source : SCREENSHOT

खान सर की तबीयत खराब होने वाली खबर का स्क्रीनशॉट।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को खान सर की मौत से जोड़कर बताया जा रहा है। खान सर को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।

यह भी पढ़ें- 

Fact Check: क्या यूपी के संभल मस्जिद के सर्वे के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति, सुदर्शन चक्र? जानें क्या है सच्चाई

Fact Check: कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नहीं टूटा पैर, दो साल पुरानी फोटो को हाल का बताकर किया जा रहा वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *