जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक बड़े हादसे की खबर है। कठुआ के शिवानगर इलाके में एक सेवानिवृत डीएसपी के घर मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से घर के भीतर सो रहे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रेस्क्यू के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हो गया है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य सुरिंदर अत्री के अनुसार मौत प्रथम दृष्टया दम घुटने की वजह से हुई है, ऐसा लग रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस घर में आग लगी उसमें नौ लोग सो रहे थे, जिसमें से सोते हुए छह लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग आग लगने से बेसुध हो गए, उनकी जान बच गई है। एक पड़ोसी के भी बेहोश होने की जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
(जम्मू से राही कपूर की रिपोर्ट)