दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जेपी नड्डा ने महासचिवों के साथ की मीटिंग


BJP meeting

Image Source : SOCIAL MEDIA
बीजेपी मुख्यालय में बैठक

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम दिन ही बाकी रह गए हैं। 2025 के शुरुआती महीने में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने के आसार हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP )के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिवों के साथ एक बड़ी बैठक की। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। भाजपा की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

संगठन चुनाव पर भी हुई चर्चा

वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही बैठक में बीजेपी के संगठन चुनाव और कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। संगठनात्मक चुनावों के मद्देनजर संसदीय बोर्ड के सदस्य के. लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण और सह प्रभारी संबित पात्रा भी शामिल हुए। 

सुशासन दिवस कार्यक्रम पर भी चर्चा

सूत्रों ने बताया कि बैठक में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस कार्यक्रम और वीर बाल दिवस पर भी चर्चा हुई। बैठक में संगठन महासचिव बीएल संतोष, महासचिव तरुण चुघ, दुष्यंत गौतम, राधा मोहन अग्रवाल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अरुण सिंह मौजूद थे। 

आप पहले ही जारी कर चुकी है उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है। 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में फिर से 62 सीटें जीतीं। बीजेपी ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर आठ कर ली, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में विफल रही। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *