सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में 2 आईआरएस अधिकारी समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 50 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। इसके अलावा प्रॉपर्टी के 25 कागजात भी मिले हैं, जिनकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बता दें कि इनके पास से 3 लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। सीबीआई द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ये अधिकारी ड्यूटी फ्री करवाने के नाम पर लोगो से घूस लेते थे। इसमें 2 आईआरएस अधिकारी समेत 6 आरोपी पब्लिक सर्वेंट हैं। बता दें कि सीबीआई ने इन आरोपियों को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया।
मुंबई में सीबीआई की बड़ी रेड
बता दें कि मुंबई में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप 25 अचल संपत्ति के दस्तावेज आदि बरामद हुए हैं। बता दें कि इन अधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया गया है कि एक निजी व्यक्ति (बिचौलिया) सीप्ज-एसईजेड के अधिकारियों की ओर से रिश्वत वसूल रहा है। उसके द्वारा एकत्र की गई लगभग 60 लाख रुपये की नकदी कथित तौर पर सीप्ज अंधेरी परिसर में उसके कार्यालय में रखी गई थी, जिसमें लिफाफे में रिश्वत की राशि, रिश्वत देने वालों के नाम और रिश्वत देने वाले अधिकारियों के नाम लिखे हुए थे।
कई अधिकारियों की गिरफ्तारी, आगे की जांच जारी
साथ ही गिरफ्तार अधिकारियों पर यह भी आरोप है कि उक्त बिचौलिए (निजी व्यक्ति) ने 12 दिसंबर 2024 को एक निजी व्यक्ति से 15 लाख रुपये की रिश्वत भी ली थी, जिसे उसने कथित तौर पर आरोपी जेडीसी को सौंप दिया था, जिसने 7 लाख रुपये अपने पास रख लिए और 8 लाख रुपये की रिश्वत एसईईपीजेड के अधिकारियों के बीच बांटी, जिसमें से 4 लाख रुपये तलाशी के दौरान बरामद किए गए। सीबीआई ने इस मामले को लेकर कहा कि आगे की जांच जारी है।