Oscar 2025 की रेस से ‘लापता लेडीज’ का कटा पत्ता, टॉप 15 में भी नहीं मिली जगह, अब इस फिल्म से उम्मीदें


laapata ladies

Image Source : INSTAGRAM
ऑस्कर के रेस से बाहर हुई किरण राव की लापता लेडीज

किरण राव द्वारा निर्देशित लापता लेडीज, 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री थी, लेकिन ये फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में असफल रही। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने आगामी 97वें के लिए 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की, जिसमें ‘लापता लेडीज’ अपनी जगह नहीं बना पाई। इस खबर से भारतीय फैंस मायूस होंगे। आमिर खान प्रोडक्शंस, किंडलिंग पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित, लापता लेडीज इस साल 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, ‘संतोष’ टॉप 15 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इस फिल्म को ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या ने डायरेक्ट किया है।

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज

निर्देशक किरण राव और निर्माता आमिर खान सहित फिल्म की टीम ने पहले ही एकेडमी अवॉर्ड्स पुरस्कारों के लिए कैंपेन शुरू कर दिया था। हाल ही में लंदन में भी फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी। पिछले महीने, लॉस्ट लेडीज टाइटल के साथ फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था। इसने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए एक बदलाव को उजागर किया, क्योंकि हिंदी शब्द लापता का अंग्रेजी शब्द लॉस्ट में अनुवाद किया गया था।

लापता लेडीज की कहानी

फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम थे। ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित, लापता लेडीज दो नई दुल्हनों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है। फिल्म का एक ट्रैक ‘सजनी’ आज भी पसंद किया जाता है और सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय है। स्पॉटिफाई इंडिया पर, यह 2024 के टॉप ट्रैक में से एक है और इसे 186 मिलियन से अधिक बार स्ट्रीम किया गया है।

आमिर खान की लगान ने टॉप 5 में बनाई थी जगह

आमिर खान की क्लासिक ‘लगान’ ऑस्कर 2002 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी (जिसे पहले सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म कहा जाता था) में टॉप 5 नॉमिनेशन में एंट्री करने वाली आखिरी भारतीय फिल्म थी। लगान के अलावा, 1957 में ‘मदर इंडिया’ और 1988 में ‘सलाम बॉम्बे’ जैसी फिल्मों ने ऑस्कर्स में अपनी जगह बनाई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *