दिल्ली-NCR में अगले 2 दिन घने कोहरे के साथ कंपकंपाएगी ठंड, पहाड़ों में होगी बर्फबारी; IMD का अलर्ट


cold winter

Image Source : FILE PHOTO
उत्तर भारत में कंपकंपा रही ठंड

उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है। कश्मीर के कई हिस्सों में जहां न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है तो देश की राजधानी दिल्ली में भी सर्दी बढ़ गई है। दिल्ली-NCR में ठंड के साथ-साथ घने कोहरे और प्रदूषण का अटैक भी देखने को मिल रहा है जिस वजह से मौसम विभाग ने अगले 2 दिन घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आज कुछ जगहों पर स्मॉग और घना कोहरा रहने की संभावना है ऐसे में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, रात के समय ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिस वजह से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

अब तेजी से गिरेगा तापमान

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है जहां तापमान गिरने के साथ ही कोहरा छा रहा है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार तक भीषण शीतलहर की चेतावनी दी है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा,पंजाब और कई राज्यों में भीषण सर्दी को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत में कंपकंपाएगी ठंड

  1. IMD की मानें तो अगले 2-3 दिनों तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।
  2. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी पाला पड़ने का अनुमान है।
  3. तो राजस्थान के भी कई शहरों में तापमान माइनस में जाने की संभावना है।
  4. ऐसे में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होगी और ठंड बढ़ेगी।
  5. दूसरी ओर झारखंड और तमिलनाडू के कुछ हिस्सों में IMD ने हल्की बारिश की आशंका जताई है।

पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

वहीं पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर भी ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। हिमाचल के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी है जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने-

  • शनिवार तक राज्य के 12 में से 4 जिलों में भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी दी है
  • विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के निचले पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर भीषण शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
  • वहीं चंबा और कांगड़ा में शनिवार तक शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है
  • जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है
  • घाटी में अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है।

सर्दी के तीखे तेवर उत्तर और पूर्वी भारत में लोगों की कंपकंपी छुड़ा रहे हैं ऐसे में तमाम अलर्ट के बाद लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *