बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हो गई थी BPSC PT की परीक्षा, नई तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब होगा एग्जाम


BPSC PT exam was canceled at Bapu exam center new date announced know when the exam will be held

Image Source : INDIA TV
इस दिन होगी BPSC PT की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के दौरान पटना सिटी के बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया था। दरअसल यहां पेपर लीक होने की अफवाह फैली थी। इस दौरान बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने परीक्षा के रद्द करने के लिए पटना में विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना के जिलाधिकारी ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया था। पटना में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद बीपीएससी द्वारा साफ-साफ यह कह दिया गया था कि पेपर लीक नहीं हुआ है, ऐसे में दोबारा परीक्षा कराने का सवाल नहीं उठता है। हालांकि बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस बीच अब इस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा हो चुकी है। दरअसल बीपीएससी पीटी की पुनर्परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया जाएगा।

कब होगी परीक्षा

इसे लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। बिहार लोकसेवा आयोग ने इस नोटिफिकेशन मे लिखा, 13 दिसंबर 2024 को बापू परीक्षा परिसर, पटना में आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा कराए जाने के संबंध में दिनांक 19 दिसंबर 2024 को आयोग की पूर्ण पीठ की बैठक आयोजित की गई। अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा शीघ्रातिशीघ्र पुनर्परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इस बारे मे सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बापू परीक्षा परिसर की रद्द  परीक्षा की पुनर्परीक्षा हेतु दिनांक 2 जनवरी 2024 की तिथि निर्धारित की जाती है। उक्त पुनर्परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाइट पर शीघ्र प्रकाशित की जाएगी।

डीएम कार्यालय ने जारी किया था बयान

बता दें कि विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के संदर्भ में डीएम कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ”13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवी तत्त्वों द्वारा सुनियोजित तरीक़े से व्यवस्था भंग कर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की साजिश की गई थी, जिसे समय रहते कार्रवाई करके विफल कर दिया गया। इसके विरुद्ध 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा साज़िशकर्ताओं की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया है। सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।” बयान में आगे कहा गया कि जो 2 प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें पहली प्राथमिकी परिसर के बाहर हंगामा कर रहे 50 उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध की गई है। दूसरी प्राथमिकी परिसर के अंदर हंगामा कर रहे, परीक्षा सामग्रियों को लूट रहे तथा अव्यवस्था उत्पन्न कर रहे 150 लोगों के विरुद्ध की गई है। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से ये स्पष्ट होता है कि इस पूरे प्रकरण में 10–12 असामाजिक तत्व ही लीड कर रहे हैं तथा हंगामा कर परीक्षा बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। इन 10-12 लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *