सपा सांसद जिया उर रहमान के घर के अंदर बिजली ‘फ्री…फ्री…फ्री’! देखिए क्या-क्या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे थे


sambhal mp

Image Source : X
बिजली विभाग की टीम संभल में सांसद के घर पहुंची थी।

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ने वाली है। संभल के सांसद बर्क के खिलाफ बिजली विभाग ने बड़े एक्शन लिया है। बर्क के खिलाफ बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि आज बिजली विभाग की टीम संभल में सांसद के घर पहुंची थी जहां उनके घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चेकिंग की थी। जांच में पाया गया कि घर में बिजली की डिमांड ज्यादा है लेकिन कम लोड के मीटर लगाए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

सपा सांसद के घर पर दो कनेक्शन हैं जिनमें से प्रत्येक 4-4 किलोवाट का है। बीते एक साल में इन दोनों कनेक्शन पर मात्र 14 हजार रुपये का बिजली बिल आया है। जांच में सामने आया कि दोनों कनेक्शनों के मीटर अलग-अलग समय पर लंबे समय तक बंद रहे जिससे शून्य रीडिंग दर्ज हुई। एक मीटर 5 महीने और दूसरा 7 महीने तक बंद रहा।

सांसद के घर मिले उपकरणों का विवरण

जांच में पाया गया कि एक मीटर शून्य पर लोड था जबकि दूसरे पर 5.9 किलोवाट का लोड दर्ज हुआ। सांसद के घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल, 5 किलोवाट का जनरेटर, दो एयर कंडीशनर, आधा दर्जन पंखे, एक फ्रीज और लाइटें भी हैं जबकि घर में केवल चार लोग ही रहने वाले हैं।

electronic devices

Image Source : INDIA TV

संपा सांसदों के घर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की डिटेल्स

बिजली अधिकारियों का कहना है कि सांसद के घर दो कनेक्शन पर लगे उपकरण और उपभोग के अनुसार हर महीने कम से कम 6 हजार का बिल आना चाहिए। बिल में इतना बड़ा अंतर देखकर विभाग ने पुराने मीटर को जांच के लिए भेजा है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कहीं मीटरों से छेड़छाड़ तो नहीं की गई। स्मार्ट मीटर में अब यह चेक किया जाएगा कि दोनों कनेक्शनों की खपत में इतनी असमानता क्यों हैं।

दो दिन पहले बदले थे मीटर

आपको बता दें कि बर्क के घर में बिजली का बिल जीरो आने पर पहले बिजली विभाग की टीम ने पहले पुराना मीटर बदला था और अब घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेज के लोड की चेकिंग की। बिजली विभाग की टीम ने बर्क के घर स्मार्ट मीटर लगाया था ताकि इसकी जांच हो सके कि उनके घर में कितनी बिजली की जरूरत है। साथ ही उनके घर में कितने पंखे, एसी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेज हैं उसकी भी चेकिंग की गई।

संभल में बिजली विभाग का एक्शन जारी

बर्क के घर जब बिजली विभाग की टीम ने जांच किया तो पाया कि उनके घर में कम से कम 8 से 10 किलोवाट की बिजली की जरूरत है। जबकि उनके घर में सिर्फ 2-2 किलोवाट के दो मीटर ही लगे हैं यानि अभी सिर्फ 4 किलोवाट का ही मीटर लगा है। इतना ही नहीं 2 दिन पहले जो स्मार्ट मीटर लगा था उसमें दिखा कि उनके घर में 5.5- साढ़े पांच किलोवाट की जरुरत है।

संभल में बिजली विभाग लगातार कटियाबाजों पर एक्शन ले रही है। अब तक 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। संभल की एसडीएम का कहना है कि इसी कड़ी में सांसद बर्क के घर की भी जांच हुई है ।

यह भी पढ़ें-

संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर की कार्बन डेटिंग से होगी जांच, सर्वे के लिए आज पहुंचेगी ASI की टीम

‘संभल में मुस्लिम आबादी ज्यादा, अगर वह चाहते तो 46 दिन में…’ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *