Fact Check: PM मोदी ने जॉर्ज सोरोस से की मुलाकात? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई


fact check

Image Source : INDIA TV
फैक्ट चेक

जिस अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के सहारे बीजेपी, गांधी परिवार को घेर रही है, क्या उन्हीं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तस्वीर खिंचवाई है? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इस तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ मौजूद हैं। इस फोटो में पीएम मोदी को गार्डन में एक बुजुर्ग व्यक्ति से बातचीत करते देखा जा सकता है। इस फोटो के साथ पीएम मोदी पर तंज भी कसा जा रहा है।

हालांकि, जब India TV ने इस दावे का फैक्ट चेक किया तो ये दावा पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ है। फैक्ट चेक की जांच में पाया कि फोटो में दिख रहे व्यक्ति जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और डिप्लोमेट हेनरी किसिंजर हैं।  

क्या किया गया दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर आचार्य कन्फ़्यूशियस (@AchryConfucious) ने इस फोटो को पोस्ट करके लिखा है, “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी!”  संजीव सिंह नाम के एक फेसबुक यूजर ने फोटो पोस्ट करने लिखा “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यंत्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ द हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी…।” इस दावे के साथ इस तस्वीर को एक्स और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है।

fact check

Image Source : INDIA TV

फैक्ट चेक

बता दें अमेरिकी बिजनेसमैन और इन्वेस्टर जॉर्ज सोरोस का नाम भारतीय राजनीति में काफी सुनाई देता है। बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने भारत के खिलाफ काम करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय ताकतों’ का सहारा लिया है। जॉर्ज सोरोस पर ये आरोप भी लगते हैं कि वो अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करके अलग-अलग देशों की अर्थव्यवस्थाओं को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं।  

India TV ने की पड़ताल

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, इसलिए हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें ये तस्वीर कई मीडिया वेबसाइट और प्रधानमंत्री द्वारा एक्स पर पोस्ट भी किया गया हुआ था। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस तस्वीर को पोस्ट करके लिखा है, “डॉ. हेनरी किसिंजर से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति और कूटनीति में अग्रणी योगदान दिया है।”

ये फोटो पांच साल पहले 22 अक्टूबर 2019 की है जब पीएम मोदी दिल्ली में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से मिले थे।

इसके बाद हमें फोटो से जुड़ी एक खबर एनडीटीवी पर भी देखने को मिली जिसमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड से मुलाकात की, जो जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए भारत आए थे। प्रधानमंत्री ने अमेरिका के पूर्व विदेश सचिव हेनरी किसिंजर, कोंडोलीजा राइस और अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव रॉबर्ट गेट्स सहित यात्रा पर आए नेताओं के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीट किया।”

हालांकि हेनरी किसिंजर का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।   

फैक्ट चेक में क्या निकला?

हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट भ्रामक निकला। वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ दिख रहे व्यक्ति जॉर्ज सोरोस नहीं हैं, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी फर्जी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *