Ravi Ashwin On His Retirement Decision: रवि अश्विन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाजों में की जाती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मुकाबला जब ड्रॉ पर खत्म हुआ तो उसके बाद अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान का फैसला सुना सभी को चौंका जरूर दिया। पिछले कई सालों से अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लगातार भारतीय टीम के लिए प्रमुख स्पिनर की भूमिका को अदा कर रहे थे। हालांकि अब उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला लेकर जरूर एक झटका सभी को दिया है। 19 दिसंबर की सुबह अश्विन वापस देश लौट आए जिसमें वह सीधे फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे। अश्विन ने घर पहुंचने के बाद पहली बार अपने रिटायरमेंट के फैसले को लेकर खुलकर बात की जिसमें उन्होंने ये साफ कर दिया उन्हें किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है।
अब मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेल सकता हूं
रवि अश्विन ने चेन्नई अपने घर पहुंचने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में रिटायरमेंट फैसले को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अब अभी भी एक क्रिकेटर के रूप में मेरे अंदर काफी कुछ बाकी है। मैं अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेल सकता हूं। मुझे लगता है मैं एक खिलाड़ी के तौर पर आगे भी खेलता रहूंगा सिर्फ इंटरनेशनल प्लेयर के तौर पर मेरा सफर खत्म हुआ है। हम सभी को पता है एक खिलाड़ी के तौर पर हमारा जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहता है। मैं जब सोने जाता था तो उस समय काफी सारी चीजें सोचता था जैसे कैसे विकेट हासिल किया जाए, रन बनाए जाएं लेकिन पिछले 2 साल ऐसा कुछ नहीं हो रहा था जिससे मुझे ये इशारा मिल गया था अब एक अलग रास्ता अपनाना चाहिए। अभी मैंने कोई नया टारगेट नहीं बनाया है और सिर्फ आराम करना चाहता हूं।
मुझे अंदाजा नहीं था इतने लोग घर आएंगे
चेन्नई में जब रवि अश्विन अपने घर पहुंचे तो वहां पर काफी सारे लोग पहले से मौजूद थे, इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि इतने सारे लोग यहां आ जाएंगे मैं बस शांति से घर जाकर आराम करना चाहता था, लेकिन इन सभी लोगों ने मेरे इस दिन को खास बना दिया। मैं टेस्ट क्रिकेट पिछले काफी लंबे समय से खेल रहा हूं लेकिन ऐसी भीड़ मैंने अपने घर के पास साल 2011 के वर्ल्ड कप जीत के बाद देखी थी।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के साथी खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर, IPL में भी लगा चुका है शतक
स्मृति मंधाना के पास इतिहास रचने का मौका, नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक कदम दूर