नई दिल्ली: अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज सहित NDA के 3 सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद में ‘धक्का-मुक्की’ के दौरान ‘शारीरिक हमले और उकसावे’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और NDA सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए। बाद में एक वीडियो में राहुल गांधी घायल पूर्व मंत्री सारंगी की तरफ बढ़ते हुए भी नजर आ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पोस्ट किया वीडियो
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें राहुल गांधी बीजेपी नेता सारंगी की तरफ जाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट कर भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘गांधी परिवार के वंशज का अहंकार तो देखिए। बुजुर्ग भाजपा सांसद श्री प्रताप सारंगी को घायल करने के लिए माफ़ी मांगने के बजाय राहुल गांधी आरोप लगाकर भाग जाते हैं। मोहब्बत की दुकान के लिए इतना काफी है। कांग्रेस लोकतंत्र पर कलंक बनी हुई है।’ सूत्रों ने बताया कि संसद परिसर में सारंगी और राजपूत को चोट लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सांसदों को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
राहुल गांधी ने कहा, यह ध्यान भटकाने की कोशिश
वहीं, राहुल गांधी ने बीजेपी पर गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर संबंधित बयान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि ने संसद परिसर में आज जो हुआ, वो शाह के बयान से ध्यान भटकाने के लिए किया गया। राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की सोच संविधान और आंबेडकर विरोधी है, ये लोग आंबेडकर की स्मृति और योगदान को मिटाना चाहते हैं। उन्होंने एक बार फिर शाह की माफी और इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ है।