अज्ञात शख्स ने बक्से में बंद करके भेजी डेड बॉडी, लेटर में लिखा- ‘1.3 करोड़ दे दो, नहीं तो…’


बक्से में बंद करके भेजी डेड बॉडी।

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PEXELS
बक्से में बंद करके भेजी डेड बॉडी।

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के पास बक्से में बंद करके एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव भेजा गया। इतना ही नहीं शव भेजने के साथ परिवार से एक करोड़ रुपये से अधिक की मांग की गई है। बक्से के साथ आरोपियों ने एक लेटर भी भेजा है, जिसमें दावा किया गया है कि बरसों पहले लिए गए उधार की यह ब्याज समेत राशि है। इसके अलावा लेटर में धमकी दी गई है कि अगर किसी अमंगल से बचना है तो इसका भुगतान कर दें। शव वाला ये बक्सा गुरुवार की रात को परिवार के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचाया गया। 

बक्से में डेड बॉडी के साथ मिला लेटर

जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम आसमी ने मामले की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवार को बक्से के साथ एक लेटर दिया गया। लेटर में उनसे 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है। जिस परिवार को यह लेटर और बक्सा भेजा गया है, उस परिवार में चार सदस्य हैं। एसपी ने बताया, ‘‘कल रात शव उनके निर्माणाधीन मकान पर पहुंचाया गया।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जानकारी के लिए जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बक्सा एक ऑटोरिक्शा में उंडी मंडल के येंदागंदी गांव में सागी तुलसी के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचाया गया। संयोग है कि तुलसी का पति करीब 10 साल पहले लापता हो गया था, जिसके कारण वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। 

अज्ञात शख्स ने घर बनवाने में की मदद

एसपी आसमी ने बताया कि तुलसी पहले अपने माता-पिता के साथ रहती थी, लेकिन बाद में वह किराए के मकान में रहने लगी। कुछ दिनों बाद तुलसी ने अपने माता-पिता के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक नया घर बनाना शुरू किया। इस निर्माण में उसकी मदद एक व्यक्ति ने की जिसने उसे सितंबर महीने में हाई क्वालिटी वाले टाइल और पेंट भेजे थे। पुलिस के अनुसार सहायता करने वाले इस अज्ञात व्यक्ति ने तुलसी से कहा कि वे दोनों एक ही जाति के हैं और वह एक ‘विधवा’ है, इसलिए वह उसकी मदद कर रहा है। 

लेटर में 2008 में उधार लेने का जिक्र

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को तुलसी को संदेश मिला कि उसके लिए बिजली का कुछ सामान जैसे मोटर आदि भेजा जा रहा है। इसके बाद जो बक्सा मिला उसमें शव था। शव मिलने पर तुलसी के परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं शव के साथ एक लेटर भी मिला, जिसमें दावा किया गया था कि तुलसी के पति ने 2008 में तीन लाख रुपये का कर्ज लिया था, जो अब बढ़कर 1.35 करोड़ रुपये हो गया है। 

अज्ञात शख्स ने की रुपये की डिमांड

पुलिस ने बक्से के साथ मिले लेटर का हवाला देते हुए कहा, “अगर आप नहीं चाहते कि कुछ बुरा हो, तो आपको पैसे चुकाने चाहिए।” पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हम पिछले तीन-चार दिनों में लापता हुए सभी लोगों की जांच कर रहे हैं। शव के पोस्टमार्टम के बाद हमें और जानकारी मिलेगी।” इस बीच एसपी आसमी ने बताया कि परिवार का छोटा दामाद कल से लापता है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें-

महिला पर डीजल छिड़क कर लगा दी आग, बाहर गया हुआ था पति; घर के ही लोगों पर आरोप

शराबी पिता ने अपने ही बेटे की गला दबाकर की हत्या, फिर चाकू से किया हमला; आंख तक फोड़ डाली

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *