संजय राउत के घर दो लोगों ने की रेकी, शिवसेना यूबीटी के नेता बोले- मुझ पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश


Sanjay Raut

Image Source : INDIA TV
संजय राउत

शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत की घर की रेकी के मामले में संजय राउत ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है। मेरे दिल्ली में घर की रेकी बार-बार होती रही है और मैंने इस बारे में अमित शाह को एक खत लिखकर बताया भी है। दिल्ली और मेरे ऑफिस सामना का भी लोगों ने रेकी किया है। उन्होंने कहा, ‘बहुत ही रहस्यमयी तरीके से हमारे घर के सामने कुछ चल रहा है और मैंने ये बताया कि मेरे भांडुप स्थित घर की भी आज सुबह रेकी की गई है, लोगों ने ये देखा है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि जो हमारे खिलाफ आवाज उठाएगा उसका आवाज बंद कर देंगे।’

संजय राउत बोले- मेरी आवाज बंद करना चाहते हैं

संजय राउत ने आगे कहा, ‘मुझे ED के मामले में जेल में डाल दिया, फिर भी मैं नहीं दबा। अब इस तरीके से अगर मेरी आवाज बंद करना चाहते है तो वो भी नामुमकिन है।’ संजय राउत ने कहा कि इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा हटा दी गई है। पूरे राज्यभर में कानून व्यवस्था खतरे में हैं। जब से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार आई है, तब से राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है। बीड में देखो क्या हुआ, जो सरकार में बैठे हैं उनके समर्थन से हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई। मुंबई में ऐसे-ऐसे गैंग हैं जिसको भाजपा के लोग ऑपरेट कर रहे हैं, जो विरोधियों को खत्म कर सके। 

संजय राउत बोले- मुझपर दबाव बनान की हो रही कोशिश

उन्होंने कहा कि मैं नाम तक ले सकता हूं लेकिन अभी पुलिस की जांच चल रही है। वहीं महाराष्ट्र के गृह विभाग के लिए हो रहे विवाद को लेकर संजय राउत ने कहा कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि भाजपा से कोई विवाद कर सके। संजय राउत ने कहा कि बहुत कोशिश चल रही है ताकि मुझपर दबाव बनाया जा सके। हम जो काम करते हैं बाहर या संसद में वो इसलिए करते हैं ताकि देश का लोकतंत्र बचा रहे। देश ऐसे लोगों के हाथ में नहीं जाना चाहिए, जिससे देश के एक बार फिर टुकड़े हो जाएं। हमारे जैसे लोग देश में संघर्ष कर रहे हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *