संभल में सांसद जिया उर रहमान बर्क के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सामने आया वीडियो


सपा सांसद के घर के बाहर किए गए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Image Source : INDIA TV
सपा सांसद के घर के बाहर किए गए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

संभल: संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के नवनिर्मित हिस्से के बाहर बने चबूतरे पर आज बुलडोजर चलाया गया। सड़क पर बनी सीढ़ियां तोड़ी गई। जानकारी के अनुसार, संभल सदर के दीपा सराय में सपा सांसद बर्क ने घर बनवाया हुआ है। आरोप है कि घर के बाहर उन्होंने अतिक्रमण कर रोड पर सीढ़ियां बनवा दी थी। इसे ध्वस्त करने के लिए प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

सामने आया वीडियो

बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड किनारे एक घर नया घर बना है। नालियों के ऊपर सीढ़ियां बनाई गई थी और कुछ चबूतरे बनाए गए थे। प्रशासन ने बुलडोजर के माध्यम से इस हटा दिया। 

सांसद पर लगा 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना

बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करने के बाद उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। गुरुवार को संभल में छापेमारी के दौरान अपने कर्मचारियों को कथित तौर पर धमकी देने के लिए उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

सांसद पर बिजली चोरी का आरोप

सांसद पर यह जुर्माना तब लगाया गया जब यह पता चला कि उनके आवास पर 4 किलोवाट क्षमता के मीटरों की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 16 किलोवाट से अधिक इकाइयों का उपयोग किया जा रहा था। यूपीपीसीएल ने बताया कि सांसद के घर में स्मार्ट मीटर लगाया था जिससे बिजली चोरी का पता चला है। मौजूदा मीटरों ने पिछले छह महीनों से शून्य यूनिट रीडिंग दिखाई है। 

गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे सांसद बर्क

24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा से पहले अपने भड़काऊ भाषण के जरिए भीड़ को कथित तौर पर उकसाने के आरोप में संभल पुलिस ने बर्क पर पहले ही मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें पांच लोग मारे गए थे। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अपनी संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *