Year Ender 2024: सलमान खान से अक्षय कुमार तक, इन 6 मेगा सितारों के कैमियो ने फीका कर दिया लीड एक्टर्स का चार्म


Akshay kumar Salman khan

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार और सलमान खान।

बॉलीवुड फिल्मों की आकर्षक कहानियां हमेशा से लोगों का दिल जीतती रहीं। साल 2024 भी इससे इतर नहीं रहा, लेकिन इस साल धांसू और हैरान करने वाले कैमियो ने लोगों का ध्यान खींचा। इस साल 6 दमदार कैमियो देखने को मिले। अब ये साल खत्म होने की कागार पर है। आइए उन बेहतरीन गेस्ट अपीयरेंस पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने महत्वपूर्ण प्रभाव डाले। ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान से लेकर ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार तक, इन कैमियो ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। इन प्रभावी कैमियो से साफ हो गया कि बॉलीवुड में छोटे स्क्रीन टाइम से भी कमाल किया जा सकता है। आज इन्हीं कैमियो पर एक नजर डालेंगे। 

‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का कैमियो

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान ने चुलबुल पांडे के रूप में यादगार कैमियो किया। लगभग दो मिनट तक चलने वाला इस छोटे रोल ने हर किसी का ध्यान खींचा। सलमान को स्क्रीन पर देखकर फैंस सीटी बजाने पर मजबूर हो गए थे। इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ ने अभिनय किया था। सलमान की उपस्थिति इस हाई-ऑक्टेन ब्लॉकबस्टर में चार चांद लगाने वाली थी।

‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार का कैमियो

‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार ने एक सरप्राइज कैमियो किया है, जो फिल्म की कहानी में एक रोमांचक मोड़ जोड़ता है। उनकी उपस्थिति को एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में दिखाया गया है, जिसकी तुलना हॉरर-कॉमेडी ब्रह्मांड में थानोस के चरित्र से की गई है। इस छोटे रोल से साफ हुआ कि अपकमिंग पार्ट में एक्टर का बड़ा और प्रभावी रोल होने वाला है। इस कैमियो ने इस बात पर मुहर लगा दी कि अक्षय की एंट्री भी इस हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी में हो गई है। 

‘स्त्री 2’ में वरुण धवन का कैमियो

साल 2024 की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में वरुण धवन ने मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स के एक किरदार ‘भेड़िया’ के भास्कर के रूप में एक उल्लेखनीय कैमियो किया है। वरुण की एंट्री फिल्म के अंत में होती है जो दर्शकों को काफी रोमांचित करती है। 

‘बैड न्यूज’ में अनन्या पांडे का कैमियो

विक्की कौशल और त्रिप्ति डिमरी अभिनीत ‘बैड न्यूज’ में अनन्या पांडे एक विशेष कैमियो में हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल, नेहा धूपिया और एमी विर्क भी हैं। उनकी भूमिका फिल्म में स्टार पावर का स्पर्श जोड़ती है, जिससे इसकी अपील बढ़ जाती है।

‘स्त्री 2’ में तमन्ना भाटिया का कैमियो

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया ने क्षमा के रूप में एक उल्लेखनीय कैमियो किया है। उनकी उपस्थिति ऊर्जावान ट्रैक ‘आज की रात’ में देखने को मिलती है। उनके डांस नंबर ने लोगों का दिल जीता और फिल्म को एक हिट गाना दिया है। एक्ट्रेस के डांस मूव्ज भी दमदार थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *