लखनऊ में छात्रा को अगवा करने वाले बदमाश लियाकत अली का एनकाउंटर, गोली लगने से घायल


गोली लगने से बदमाश घायल

Image Source : INDIA TV
गोली लगने से बदमाश घायल

लखनऊ: लखनऊ के कृष्णानगर में देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि आरोपी लियाकत अली ने 11 वर्षीय छात्रा को अगवा किया था। वह उसी क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार लियाकत से पूछताछ की जा रही है।लियाक़त अली पर आरोप है कि उसने 11 साल की लड़की को अगवा कर उसके साथ गलत काम किया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के पास से देसी तमंचा बरामद किया गया है। वह होटल में काम करता है। 

सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान

डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि परसो एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक छोटी बच्ची ट्यूशन के बाद घर नहीं पहुंची है। सूचना के बाद सीसीटीवी जांच की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति बच्ची को बहका फुसलाकर कहीं ले रहा है। आरोपी की पहचान लियाकत अली के रूप में की गई। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था लेकिन वह फरार था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही लिकायत ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। 

डीसीपी ने बताया कि लियाकत अली पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। ये दोनों मामले महिला अपराध में ही दर्ज किए गए थे। इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर उसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी 2005 और 2007 में इसी तरह दो बच्चियों के खिलाफ अपराधों में शामिल था।

लड़की का किया था दुष्कर्म

पुलिस के मुताबिक, लड़की बुधवार शाम को कोचिंग क्लास से घर लौटते समय लापता हो गई। उसकी मां उसे कोचिंग सेंटर छोड़कर घर लौट आई। हालांकि, जब वह उसे लेने वापस गई तो कहीं नहीं मिली। लड़की अगली सुबह करीब 9.40 बजे मिली। वह ई-रिक्शा से घर लौटी। पुलिस को दिए अपने बयान में लड़की ने खुलासा किया कि चाउमीन बेचने वाले लियाकत ने उसे मोमोज और नूडल्स देने का लालच दिया था। वह उसे एक कमरे में ले गया, जहां उसने उसका यौन शोषण किया।

लड़की ने यह भी बताया कि जब उसने घर जाने की जिद की तो लियाकत ने उससे कहा कि वह उसे सुबह जाने देगा। किसी तरह पुलिस कार्रवाई के डर से आरोपी ने उसे एक ई-रिक्शा पर छोड़ दिया, जिसने उसे एक पार्क के पास छोड़ दिया और भाग गया। स्थानीय लोगों ने उसे देखा और गुरुवार को उसके माता-पिता को सूचित किया। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *