विधानसभा हंगामे पर खुलकर बोले अल्लू अर्जुन, बोले- ‘संध्या थियेटर केस पूरा एक्सीडेंट था’


Allu Arjun

Image Source : INSTAGRAM
अल्लू अर्जुन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए साल 2024 काफी खास रहा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने खूब सुर्खियां बटोरीं और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले वाली शाम को ही हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। यहां भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। इसके बाद ये विवाद गरमाया और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद आज शनिवार को तेलंगाना विधानसभा में भी इसका मुद्दा सुनाई दिया। विधानसभा में बहस के बाद अब अल्लू अर्जुन ने भी इस मामले को लेकर सफाई दी है। अल्लू अर्जुन ने शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने संध्या थियेटर के हादसे को एक दुर्घटना बताया है। 

क्या बोले अल्लू अर्जुन?

अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत और बच्चे के घायल होने को केवल एक हादसा बताया है। अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘उनके परिवार के साथ जो कुछ हुआ उससे बहुत ही आहत हूं।  हर कुछ घंटों मे बच्चे की तबीयत का पता कर रहा हूं।  किसी भी डिपार्टमेंट या सरकार से कोई आपत्ति नहीं है।  मेरे बारे में काफी गलत बातें कही जा रही है, चरित्र हनन किया जा रहा है। पिछले 20 सालों से आप सब लोग मुझे देख रहे है मेरा व्यक्तित्व ऐसा नहीं है।  मैं तब से कोई फिक्शन या पारिवारिक या फिल्म हिट होने के बाद किसी भी फंक्शन में नहीं जा पा रहा हूं।  मुझे भी काफी बुरा लग रहा है।  पुलिस वहां क्लियर कर रही थी इसीलिए मुझे लगा कि पुलिस सब संभाल रही है। थियेटर के चंद मीटर पर ही मैं गाड़ी के बाहर आया, गाड़ी आगे नहीं जा रही थी, इसलिए अमूमन जैसे होता है कि अभिनेता हाथ हिलाता है तो  फैन्स एक झलक देख कर आगे बढ़ जाते हैं। मुझे वहां कोई पुलिस नहीं मिली किसी ने समाचार नहीं दिया कि भगदड़ हुई है।  अगर ऐसा होता तो मैं खुद अपने परिवार के साथ ऐसी जगह से चला जाता ना। मेरे बच्चों को लेकर मैं भी ऐसी जगह नहीं रहता हूं ना ठीक वैसे ही जैसे कि कोई भी पिता करता है।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इससे पहले 4 दिसंबर की शाम को इस फिल्म के हैदराबाद के संध्या थियेटर में प्रीमियर रखा गया था। यहां बड़ी संख्या में फैन्स जुटे और अल्लू अर्जुन भी पहुंचे। लेकिन यहां भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने थियेटर मालिक और अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अल्लू अर्जुन को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार भी किया था। जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट से जमानत दिलाई गई थी। अब शनिवार को इस मामले को लेकर तेलंगाना की विधानसभा में भी काफी बवाल देखने को मिला था। तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और महिला की मौत के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, ‘अब फिल्म हिट होगी’। वहीं सीएम रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि हीरो (अल्लू अर्जुन) ने लापरवाही की और मौत की सूचना देने के बावजूद भी वह थिएटर से बाहर नहीं गए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार प्रति माह ₹30000 कमाता है, लेकिन प्रति टिकट ₹3000 खर्च करता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *