बस्तर में हुआ दर्दनाक हादसा, मिनी वैन पलटने से 4 लोगों की मौत; 30 लोग घायल


हादसे में चार लोगों की हुई मौत।

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
हादसे में चार लोगों की हुई मौत।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक मिनी माल वाहक वाहन पलट गई। वाहन के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल घायलों को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम विष्णु देव साय ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।

नियंत्रण खोने से हुआ एक्सीडेंट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आज दोपहर के समय की है। हादसा चांदामेटा गांव के पास उस समय हुआ जब पीड़ित चांदामेटा के साप्ताहिक बाजार से कोलेंग गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिनी माल वाहक वाहन के चालक ने स्टीयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में से कुछ को कोलेंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को दरभा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

सीएम ने जताया दुख

वहीं घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट की है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बस्तर जिले में चांदामेटा से कोलेंग के बीच मिनी ट्रक के पलटने से 4 ग्रामीणों के निधन और 29 लोगों के घायल होने की खबर हृदय विदारक है। जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। ऐसी घटनाएं मन को विचलित करती हैं, मेरा आप सभी से आग्रह है कि सड़कों पर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें। जिंदगी अमूल्य है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’ (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

मोहाली में बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी

प्रेमी युगल के साथ बदसलूकी! बदमाशों ने अश्लील वीडियो बनाकर की पैसों की डिमांड, कपड़े तक नहीं पहनने दिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *