मोहाली में बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी


बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी।

Image Source : ANI
बहुमंजिला मकान भरभराकर गिरी।

मोहाली: पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला मकान अचानक गिर गई। मकान गिरने के बाद बहुत तेज शोर हुआ। वहीं तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस टीम को भी दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम के अलावा, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। फिलहाल घटना के कारण का कोई पता नहीं चल सका है। अभी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मोहाली के एसएसपी ने बताया कि एक बिल्डिंग के गिरने की खबर मिली है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं। लगातार ऑपरेशन कार्य किया जा रहा है, सारी मशीने अंदर लगी हुई हैं। एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई है। इसके अलावा पुलिस की टीम, जेसीबी, फायर ब्रिगेड सभी लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा भी इसमें सहयोग किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्दी ही इसे क्लीयर कर लिया जाएगा। अगर कोई अंदर फंसा होगा तो उसे भी निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है, इस बारे में बाद में पता चलेगा। 

इमारत गिरने से हुई तेज आवाज

वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए मोहाली के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि मोहाली के सोहाना गांव में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बहुमंजिला इमारत ढह गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इमारत गिरते ही बहुत तेज आवाज हुई। यह सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और मलबा हटाने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।  

सीएम मान ने जताया दुख

इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर में सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत गिरने की दुखद खबर मिली है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।” उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जनहानि न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करता हूं।”  

एक युवती को किया गया रेस्क्यू

एनडीआरएफ की टीम के अधिकारी बलजीत सिंह ने कहा, “बचाव अभियान शुरू हुए करीब 1-2 घंटे हो चुके हैं। करीब 22 साल की एक लड़की को बचाया गया है। उसे अस्पताल भेजा गया है। बचाव अभियान जारी है।”

यह भी पढ़ें- 

मंदिर के दानपात्र में गिर गया श्रद्धालु का आईफोन, वापस मांगने पर लौटाने से किया इनकार; जानें पूरा मामला

प्रेमी युगल के साथ बदसलूकी! बदमाशों ने अश्लील वीडियो बनाकर की पैसों की डिमांड, कपड़े तक नहीं पहनने दिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *