साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को ICC ने सुनाई सजा, एक गलती पड़ी भारी


South Africa Cricket

Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम कर लिया है। वहीं इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही साउथ अफ्रीका की टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी को आईसीसी की तरफ से फटकार लगाई गई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हेनरिक क्लासेन हैं। हेनरिक क्लासेन पर गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ के दूसरे वनडे के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। क्लासेन पर लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है।

क्या था पूरा मामला?

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान आउट होने के बाद क्लासेन ने स्टंप्स पर अपने पैर से मार दिया। दरअसल क्लासेन इस मुकाबले में 97 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें नसीम शाह ने पारी के 44वें ओवर में आउट किया। उनकी टीम 330 रन के टारगेट को चेज कर रही थी। शतक से चूकने और टीम के जीत ना दिला पाने के कारण क्लासेन थोड़े निराश दिखे। उनका विकेट आखिरी विकेट था, जिसके साथ ही साउथ अफ्रीका 81 रन से मैच हार गई।

मैच रेफरी ने लगाया फाइन

क्लासेन को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के लिए एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है, जो इंटरनेशनल मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदान के उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह फाइन लगाया। साउथ अफ्रीका की टीम मैच हार गई और उसने घरेलू मैदान पर तीन मैचों की सीरीज भी गंवा दी। पाकिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और एक मैच बाकी है और अब वह जीत की उम्मीद कर रहे हैं। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं अगले साल इन टूर्नामेंट्स में भी भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

IND vs AUS: अश्विन ने विराट कोहली से कही ये बात, मेलबर्न टेस्ट से पहले सभी को किया हैरान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *