JEE Advanced 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, 23 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी (सांकेतिक फोटो)

Image Source : PEXELS
जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी (सांकेतिक फोटो)

JEE Advanced 2025 Information Brochure: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ने आज यानी 21 दिसंबर 2024 को जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर सूचना बुलेटिन को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा अगले साल मई में आयोजित की जाएगी। 

जारी किए गए ब्रोशर के अनुसार, जेईई एडवांस्ड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है। पंजीकृत उम्मीदवारों के शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 है।

JEE Advanced 2025: कब होगा एग्जाम?

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को पेपर I और II के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई 2025 को जारी किए जाएंगे, जिसे 18 मई 2025 तक डाउनलोड किया जा सकेगा। 

JEE Advanced 2025 Information Brochure: कैस करें चेक व डाउनलोड

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।   

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी। 
  • इसके बाद उम्मीदवीर उसे चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *