पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को फिर दिया जवाब, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर साधा निशाना


Prithvi Shaw

Image Source : PTI
पृथ्वी शॉ: एमसीए ऑफीशियल के बयान पर आया शॉ का जवाब

पृथ्वी शॉ पिछले कुछ महीने से अपने खेल और बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शॉ टीम इंडिया से बाहर होने के बाद लगातार अपनी वापसी की तो कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अब तक इसमें कामयाब नहीं हो सके। शॉ हाल में ही खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो मुंबई की टीम का हिस्सा थे लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए घोषित हुई 16 सदस्यीय मुंबई की टीम में शॉ को जगह नहीं मिली, जिसको लेकर उन्होंने अपनी निराशा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए व्यक्त भी की। वहीं अब मुंबई क्रिकेट संघ के एक ऑफीशियल ने शॉ को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर बयान दिया जिसपर पृथ्वी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं लगाई।

खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता बना बाहर होने का बड़ा कारण

मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई को दिए अपने बयान पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने को लेकर कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हमारी टीम मैदान पर 10 फील्डरों के साथ खेल रही थी क्योंकि हमें शॉ को छुपाना पड़ता था। गेंद यदि उसके पास आती थी तो वह उसे रोकने में भी सफल नहीं हो पाता था। बल्लेबाजी में भी वह गेंद को सही से नहीं समझ पा रहा। उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया काफी खराब है जिसको ध्यान में रखते हुए हमें ये फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। हम अलग-अलग खिलाड़ी के लिए अलग नियम नहीं रखते हैं। शॉ को लेकर टीम में मौजूद सीनियर प्लेयर्स ने भी उनके रवैये को लेकर हमसे शिकायत की थी।

शॉ ने अधिकारी के बयान पर पोस्ट की स्टोरी

एमएसीए ऑफीशियल के इस बयान के सामने आने के बाद पृथ्वी शॉ ने भी अपनी प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं लगाई और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि अगर आप इसे पूरी तरह से नहीं समझ सकते तो इसपर बात ना ही करें। कई लोगों को सिर्फ राय देनी होती है लेकिन वह तथ्यों के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शॉ ने कुल 9 मुकाबलों में खेला जिसमें वह 21.88 के औसत से 197 रन बनाने में ही कामयाब हो सके थे और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी भी देखने को नहीं मिली।

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह के पास मेलबर्न में टॉप पर पहुंचने का मौका, बस एक विकेट से बन जाएगा काम

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का साल 2024 में रहा दबदबा, T20I में मचाई तबाही

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *