ऐसा भी क्या शौक? सिनेमाघर में ‘पुष्पा-2’ देखने में मगन था गैंगस्टर, तभी मचा हड़कंप, जानें फिर


पुष्पा-2 फिल्म का सीन

Image Source : SOCIAL MEDIA
पुष्पा-2 फिल्म का सीन

महाराष्ट्र: पुलिस ने थियेटर में घुसकर फिल्मी अंदाज में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या और मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में फरार चल रहा अपराधी नागपुर स्थित एक सिनेमाघर में देर रात ‘पुष्पा-2’ फिल्म देखने में मगन था कि तभी पुलिस ने योजना बनाकर उसे  गिरफ्तार कर लिया। नागपुल पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया कि बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद फिल्म देखने के दौरान सिनेमा घर से अपराधी विशाल मेश्राम की गिरफ्तारी की गई। वह आराम से सिनेमा घर में फिल्म देख रहा था उसे जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वहां मौजूद दर्शक हैरान रह गए, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद दर्शकों को आश्वस्त किया कि अब वे फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं।

फिल्मों का शौक ऐसा भी क्या…

पचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मेश्राम 10 महीने से फरार चल रहा था और उसकी तलाश की जा रही थी। पता चला कि उसे फिल्म देखने में रुचि है और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा वो देखने जरूर आएगा। पुलिस को इसकी खबर मिली और फिल्मी स्टाइल में ही अपराधी गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या तथा मादक पदार्थ तस्करी समेत 27 मामले दर्ज थे और वह अपनी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था, यहां तक ​​कि उसने पूर्व में पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था।

फिल्म देखने में मगन था गैंगस्टर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी। उसकी एसयूवी पर भी लगातार सर्विलांस से नजर रखी जा रही थी। बृहस्पतिवार को उसका पता लगाने के बाद पुलिस ने शहर के मध्य भाग में स्थित सिनेमा हॉल के बाहर उसके वाहन के टायरों की हवा निकाल दी। जब पुलिसकर्मी सिनेमा हॉल में दाखिल हुए तो मेश्राम फिल्म देखने में पूरी तरह डूबा हुआ था और उसे धर दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि मेश्राम फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है और उसे जल्द ही नासिक की जेल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

(इनपुट-पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *