VIDEO: सास चवन्नी देवी की हत्या कर नानूराम ने पत्नी के बॉयफ्रेंड को सौंपा महिला का कटा सिर, सोनीपत में मचा हड़कंप


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Image Source : INDIA TV
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। सोनीपत के सेक्टर 3 स्थित ऑटो मार्केट में 13 दिसंबर को एक 55 साल की बुजुर्ग महिला चवन्नी देवी की हत्या हुई थी। पुलिस ने इसी हत्या की वारदात का खुलासा किया है। सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

बिहार का रहने वाला है हत्यारा

आरोपी नानूराम को करीब 10 दिन बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार किया है। वह लगातार अपने ठिकाने एक राज्य से दूसरे राज्य में बदल रहा था। हत्यारा नानूराम बिहार का रहने वाला है। वह सोनीपत के विकास नगर में रह रहा था। इसकी पत्नी ममता और उसका तलाक भी हो चुका है, लेकिन ममता और इसके बीच में अनबन की मुख्य वजह ये अपनी सास चवन्नी देवी को मान रहा था। उसकी पत्नी ममता अब अपने एक बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी, जिसकी भनक नानूराम को लग गई। 

ऑटो मार्केट में की चवन्नी देवी की हत्या

नानूराम ने गुस्से में आकर पहले तो 12 दिसंबर की रात को अपनी सास चवन्नी देवी को बुलाया। उसके साथ झगड़ा किया लेकिन यहां तक नहीं रुका उसने रात को अपनी सास को बाइक पर बिठाया और अपनी सास को सेक्टर 3 की ऑटो मार्केट में ले जाकर उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। उस पर बेरहमी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सासू मां की की गर्दन को काटकर अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड को सौंप कर फरार हो गया। अब पुलिस ने नानूराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

दिल्ली से बिहार और फिर आया सोनीपत

सेक्टर 27 के थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि सोनीपत पुलिस को नानूराम की गिरफ्तारी करने में करीब 10 दिन का समय लग गया, क्योंकि नानूराम अपनी पूर्व सास की हत्या कर लगातार ठिकाने बदल रहा था। सोनीपत से पहले दिल्ली भागा और बाद में बिहार गया, लेकिन वहां भी इसने कई ठिकाने बदले। जब वह अपना सामान लेने वापस सोनीपत लौटा तो पुलिस ने इसे विकास नगर से गिरफ्तार कर लिया। अब इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

सन्नी मलिक की रिपोर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *