चार्मिंग एक्टर ने 2 फिल्मों के बाद ही बांधा बोरिया-बिस्तर, एक्टिंग छोड़ने के बाद भी है करोड़ों का मालिक, कैसे?


girish kumar

Image Source : INSTAGRAM
एक्टिंग छोड़ने के बाद भी करोड़ों का मालिक है ये एक्टर

बॉलीवुड में जगह बना पाना कोई आसान काम नहीं है। हर साल, जाने कितने ही यंगस्टर एक्टर बनने का सपना लेकर एक बड़े ब्रेक की ख्वाहिश के साथ एक्टिंग जगत में अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन ज्यादातक निराश होकर लौटते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी एक्टर होते हैं, जो बड़े ब्रेक के बाद और दर्शकों का दिल जीतने के बाद भी अचानक लाइमलाइट से दूर हो जाते हैं। ये भी ऐसे ही एक्टर हैं। 35 साल के इस एक्टर ने जब डेब्यू किया तो लोगों ने इन्हें चार्मिंग कहा, लेकिन 2 फिल्मों और एक शॉर्ट फिल्म के बाद ही इसने बॉलीवुड से किनारा कर लिया। हालांकि, भले ये एक्टर फिल्मी पर्दे से दूर है, मगर इसके बाद भी करोड़ों का मालिक है।

पहली ही फिल्म से हो गए फेमस

हम बात कर रहे हैं ‘रमैयै वस्तावैया’ फेम क्यूट और चॉकलेटी लुक वाले एक्टर गिरीश कुमार की। गिरीश कुमार ने 2013 में रिलीज हुई रमैया वस्तावैया से अपना डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ श्रुति हासन लीड रोल में थीं। उनके अलावा फिल्म में सोनू सूद भी नजर आए थे। पहली ही फिल्म से गिरीश हर तरफ छा गए। उनकी पॉपुलैरिटी भी जबरदस्त थी। इसके बाद भी वह सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आए और वो भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी।

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा लवशुदा का हाल?

रमैया वस्तावैया के बाद गिरीश कुमार ‘लवशुदा’ में दिखाई दिए, जिसे दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद गिरीश ने खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया और साथ ही रास्ता भी बदल लिया। एक्टिंग से दूरी बनाकर गिरीश ने फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया और अज वह एक सक्सेसफुल कॉर्पोरेट सीओओ हैं। यानी गिरीश भले ही एक्टिंग से दूर हुए हैं, लेकिन कमाई के मामले में वह बेहद आगे हैं और करोड़ों के मालिक हैं।

कुमार एस तौरानी के बेटे हैं गिरीश

गिरीश फिल्म निर्माता कुमार एस तौरानी के बेटे और रमेश एस तौरानी के भतीजे हैं। कुमार एस और रमेश एस तौरानी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं। एक्टिंग के बाद गिरीश ने फैमिली बिजनेस में शामिल हो गए और अब टिप्स के सीओओ के रूप में काम कर रहे हैं। फैमिली बिजनेस में गिरीश कुमार की हिस्सेदारी के जरिए वह कई सफल कलाकारों की तुलना में कहीं अधिक अमीर हैं। ट्रेंडलाइन के अनुसार, वर्तमान समय में गिरीश की नेटवर्थ 2,164 करोड़ है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कृष्णा से शादी की है और उनका एक बच्चा भी है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *