पीएम मोदी ने क्रिसमस समारोह में लिया हिस्सा।
भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस के पर्व को लेकर उत्साह है। सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजधानी दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (CBCI) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लिया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के लोगों से भाईचारे की भावना को मजबूत करने की अपील की। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब हिंसा फैलाने तथा समाज में व्यवधान पैदा करने के प्रयास होते हैं तो इससे उनके दिल को पीड़ा होती है।