राजस्थान पुलिस ने एक कुख्यात “लुटेरी दुल्हन” को गिरफ्तार किया है, जो दिखने में तो भोली भाली है लेकिन उसके कारनामे ऐसे हैं कि सुनकर दंग रह जाएंगे। लुटेरी दुल्हन अमीर युवकों से शादी करती थी और फिर कैश और गहने चुराकर फरार हो जाती थी। अधिकारियों ने बताया कि महिला ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीर लोगों को फंसाती थी और शादी के कुछ दिन बाद ही ब्लैकमेल करके रुपये गहने हड़प कर फरार हो जाती थी। इस लुटेरी दुल्हन को राजस्थान पुलिस ने उत्तराखंड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
ससुराल वालों का जीता विश्वास, फिर दिया धोखा
पुलिस के मुताबिक, उसने एक ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए जयपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर से जुड़ने के बाद उससे शादी कर ली थी। पहले उसने ससुराल वालों का विश्वास जीत लिया और उसके बाद 36.5 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर भाग गई। इसके अलावा, महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए देहरादून में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ झूठे मामले भी दर्ज कराए। काफी तलाश के बाद जयपुर पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि इस महिला ने पहले भी कई व्यापारियों और पेशेवरों को इसी तरह धोखा दिया था।
ऐसे लुटेरी दुल्हन की जाल में फंसा ज्वेलर
पुलिस को ऐसे कई मामलों में उसकी संलिप्तता का संदेह है और अधिक जानकारी के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। मामला 29 जुलाई, 2023 को सामने आया, जब जौहरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कैसे, अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद, उन्होंने एक ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से जीवन साथी की तलाश की। फिर उसे महिला मिली जिसके साथ वह जुड़ गया, फिर देहरादून में उससे मिलने गया और आखिरकार पिछले साल फरवरी में उसने महिला से शादी कर ली।
अमीर शख्स को ऐसे फंसाती थी महिला
पुलिस जांच में महिला की एक सुनियोजित कार्यप्रणाली का खुलासा हुआ। महिला विशेष रूप से ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से तलाकशुदा या अमीर व्यापारियों और पेशेवरों को निशाना बनाती थी। संपर्क स्थापित करने के बाद, वह अपने पीड़ितों की वित्तीय संपत्तियों और व्यवसायों के बारे में जानकारी इकट्ठा करती थी। शादी के बाद, वह बहुमूल्य संपत्तियों के साथ गायब होने से पहले परिवार के साथ विश्वास कायम करने में तीन से चार महीने बिताती थी।
तीन शादियां कर चुकी थी महिला
उसके बाद घर से कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाती थी और परिवार को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के झूठे मामलों में फंसा देती थी। कानूनी धमकियों का इस्तेमाल करते हुए,वह परिवार से बड़ी रकम वसूल करती और विरोध करने वालों को जेल भेज दिया जाता था। पुलिस ने बताया कि महिला तीन शादियां कर चुकी है, जयपुर के ज्वेलर्स से शादी करने से पहले उसने आगरा के व्यापारी और गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना शिकार बनाया था।