पिछले हफ्ते भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार ने बाउंस बैंक किया है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई 493.08 सेंसेक्स अंक उछलकर 78,534.67 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 145.55 अंकों की तेजी के साथ 22,464.95 अंक पर पहुंच गया है। अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो TATASTEEL, ULTRACEMCO, LT, TATAMOTORS, BAJAJFINSV और BAJFINANCE में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, गिरने वाले शेयर में पावर ग्रिड और जोमैटो शामिल हैं। मार्केट के जानकारों का कहना है कि बाजार में अभी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इसलिए निवेशकों को काफी सावधानी से निवेश करने की जरूरत है। बाजार की चाल बहुत कुछ विदेशी निवेशकों पर निर्भर करेगा। अगर विदेशी निवेशक बिकवाली जारी रखते हैं तो फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर बिकवाली रोकते हैं तो तेजी लौट सकती है।
पिछले हफ्ते रही थी बाजार में भारी गिरावट
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत नीचे आया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,180.8 अंक या 4.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार में बड़ी गिरावट के चलते सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 4,95,061 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी। शेयर बाजार में मंदड़ियां रुख के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में यह जून, 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही थी। सप्ताह की शुरुआत अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के साथ हुई, जिससे बाजार की धारणा में बदलाव आया। फेडरल रिजर्व ने 2025 में ब्याज दरों में सिर्फ दो बार कटौती का संकेत दिया है। इससे बाजार धारणा प्रभावित हुई।