‘मीडिया से ये क्यों कहा कि आपको…’ पुष्पा 2 भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछे तीखे सवाल


अल्लू अर्जुन

Image Source : PTI
अल्लू अर्जुन

तेलगू एक्टर अल्लू अर्जुन से आज संध्या थिएटर मामले में हुई भगदड़ के बारे हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान एक्टर से काफी तीख सवाल किए गए। जानकारी दे दें कि थिएटर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर के आने से भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया था। इसी मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को तलब किया। जिसके बाद एक्टर अल्लू अर्जुन पुलिस के सामने हाजिर हुए।

क्यों मची भगदड़?

कहा जा रहा कि भगदड़ इसलिए हुई क्योंकि अल्लू अर्जुन कथित तौर पर 4 दिसंबर को हैदराबाद में एक थिएटर के बाहर अचानक पहुंच गए थे, जिस कारण लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी। हालांकि उन्होंने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि इस दुखद घटना में उनकी कोई प्रत्यक्ष संलिप्तता नहीं है। हैदराबाद पुलिस ने आज कथित तौर पर उनसे पूछा कि क्या अल्लू अर्जुन को यह जानकारी है कि अधिकारियों ने उन्हें पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान थिएटर के बाहर आने की अनुमति नहीं दी थी।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अल्लू अर्जुन से कई सवाल पूछे और उन्हें रिकॉर्ड किए। एक्टर से पुलिस ने करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की। इसके बाद उन्हें कहा गया कि जरूरत पड़ने पर उनसे दोबारा बुलाया जा सकता है इसलिए वह अवेलबल रहें।

पूछे गए ये सवाल

1. क्या आप को पता नहीं था कि थिएटर में कि महिला की मौत हो गई और इसकी जानकारी आपको कब मिली?

2. आपने फिर मीडिया से ये क्यों कहा कि आप को अगले दिन इसके बारे में पता चला ?
3. करीब 10 मिनट का जो वीडियो CP ने दिखाया था  उस वीडियो को दिखाते हुए, उसके आधार पर सवाल किए गए।
4. 9:30 बजे से बाहर आने तक क्या कुछ हुआ था इस पर उनका वर्जन रिकार्ड किया गया।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *