‘हम ही इनको भगाकर लाए हैं’, प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो; कहा- जिएंगे इन्हीं के साथ, मरेंगे इन्हीं के साथ


वीडियो में कही कार्रवाई न करने की बात।

Image Source : INDIA TV
वीडियो में कही कार्रवाई न करने की बात।

बेतिया: जिले में प्रेमी-प्रेमिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो 47 सेकेंड का है, जिसमें प्रेमिका अपना नाम निक्की कुमारी बता रही है। वह खुद को गौनाहा थाना क्षेत्र के भितिहरवा आश्रम का बता रही है। निक्की कुमारी यह भी बता रही है कि एक लड़के से वह करीब 8 साल से प्यार करती है। यह बात उसके घर वालों को पता चल गई, जिसके बाद निक्की ने लड़के को भगाकर शादी की है। वहीं लड़की ने आगे अपने घर वालों से ससुराल वालों के खिलाफ कुछ भी नहीं करने की अपील की है। वीडियो में प्रेमी के साथ प्रेमिका नजर आ रही है। 

भोजपुरी में बोल रही लड़की

वायरल वीडियो में लड़की खुद बता रही है कि लड़के को हम भगाकर लाए हैं। आगे लड़की ने भोजपुरी में कहा कि “तहरे साथे जीएम और तहरे साथे मरेम”। फिलहाल दोनों प्रेमी-प्रमिका ने भागकर शादी कर ली है। लड़की ने कहा कि जहा भी हूं खुश हूं। वीडियो में दिख रही लड़की ने अपने घर वालों से लड़के के घर वालों पर कोई केस दर्ज नहीं करने की गुहार लगाई है। वीडियो में उसका प्रेमी भी दिख रहा है। हालांकि प्रेमी कुछ भी नहीं बोल रहा है। 

आठ साल से था प्रेम संबंध

बता दें कि लड़की की उम्र 22 साल है और लड़के की उम्र 23 वर्ष है। बताया जा रहा है कि निक्की कुमारी और रामपूजन कुमार एक ही गांव के रहने वाले हैं। लड़की निक्की कुमारी की मानें तो दोनों के बीच करीब 8 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब घर वालों को इसकी भनक लगी तो दोनों 18 दिसंबर को घर से भाग गए थे। इसके बाद वीडियो जारी कर प्रशासन से पति और ससुराल वालों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही साथ बीए पार्ट -3 में टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में पढ़ाई भी करते हैं। वहीं नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि किसी के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है, अगर आवेदन मिला तो इसकी जांच की जाएगी। (इनपुट- आलोक कुमार चौबे)

यह भी पढ़ें- 

OYO से किस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग? रिपोर्ट में हुआ खुलासा; इन धार्मिक शहरों के भी नाम

ओवैसी को ‘जय फिलिस्तीन’ बोलना पड़ा महंगा, बरेली की कोर्ट ने नोटिस जारी कर किया तलब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *