Garena Free Fire MAX के नए रिडीम कोड्स, फ्री में मिल रहे कई रिवॉर्ड्स


Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 24 December 2024

Image Source : FREE FIRE
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 24 December 2024: बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी हुए नए रिडीम कोड्स में गेमर्स को कई फ्री रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। Android स्मार्टफोन पर उपलब्ध इस गेम में यूजर्स को समय-समय पर नए रिवॉर्ड्स मिलते रहते हैं। गेम डेवलपर्स गेमर्स को इसमें बनाए रखने के लिए इवेंट्स भी ऑर्गेनाइज कराते हैं। इन-गेम इवेंट में गेमर्स को कुछ डेली और वीकली चैलेंज पूरा करना होता है। इसके बाद उन्हें रिवॉर्ड मिलता है।

भारत मे बैन हो चुके Free Fire गेम को दोबारा लॉन्च करने की एक बार फिर से कवायद की जा रही है। सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो नए साल में गेमर्स को यह तोहफा मिल सकता है। 2022 में बैन हुए इस लोकप्रिय गेम के भारत में कई करोड़ यूजर्स थे। इस गेम को दोबारा Free Fire India के नाम के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

इस गेम को पिछले साल अगस्त 2023 में भी लॉन्च किए जाने की संभावना थी, लेकिन बाद में डेवलपर्स ने इसकी रिलीज को आगे टाल दी। 2022 में फ्री फायर पर IT एक्ट 69A के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके बाद इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर से हटा लिया गया था। हालांकि, इसका मैक्स वर्जन अभी भी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Free Fire Max Redeem Codes 24 December 2024

फ्री फायर के रिडीम कोड 12 से 16 डिजिट के होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं यानी जिस रीजन के लिए कोड जारी किया जाएगा, उसी रीजन के प्लेयर्स इसे रिडीम कर सकते हैं। ऐसे में कई बार यूजर्स को कोड रिडीम करने में Error मैसेज भी मिलता है। यही नहीं, ये कोड सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। आइए, जानते हैं आज जारी हुए रिडीम कोड्स के बारे में…

  • GSQ4FXV9FRKC
  • FFHSTP7MXNP2
  • XF4SWKCH6KY4
  • PSFFTXV5FRDK
  • RDNAFV2KX2CQ
  • NPCQ2FW7PXN2
  • AYNFFQPXTW9K
  • FFX4QKNFSM9Y
  • FXK2NDY5QSMX
  • WFS2Y7NQFV9S
  • WFYCTK2MYNCK
  • YF6WN9QSFTHX
  • FY9MFW7KFSNN

ऐसे करें रिडीम

  • फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
  • इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।
  • इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
  • इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा।
  • कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें – 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे WhatsApp, Facebook और Instagram, देखें लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *