दिल्ली के कई मॉल में आज क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन सड़कों पर जाने से बचें, बंद रहेंगे ये रोड


दिल्ली के कई मॉल में आज क्रिसमस सेलिब्रेशन

Image Source : PTI
दिल्ली के कई मॉल में आज क्रिसमस सेलिब्रेशन

नई दिल्लीः क्रिसमस के अवसर पर आज दिल्ली के कई मॉल में भीड़ देखी जा सकती है। जानकारी के अनुसार, साकेत मॉल में क्रिसमस का जश्न मनाया जाएगा। इसके अलावा सुभाष नगर, कनॉट प्लेस, साउथ एक्स समेत दिल्ली के कई मॉल्स में क्रिसमस सेलिब्रेशन किया जा रहा है। इस दौरान आज दोपहर से रात तक मॉल में भारी भीड़ देखी जा सकती है। 

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, क्रिसमस सेलिब्रेशन के मद्देनजर साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के पास बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। इसलिए यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। मॉल के आसपास की कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और कई सड़कों पर दोपहर दो बजे से डायवर्जन लागू होगा।

इन सड़कों के सभी कट बंद रहेंगे

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि शेख सराय से हौज़ रानी के सभी कट बंद रहेंगे। प्रेस एन्क्लेव रोड के दोनों कैरिजवे पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

इन सड़कों पर जाने से बचें


 

  •  प्रेस एन्क्लेव रोड
  •  साकेत और पुष्प विहार की आंतरिक सड़कें

यहां पर रहेगा डायवर्जन  

  •   शेख सराय रेड लाइट
  •  एशियन मार्केट लाइट

वाहन चालक इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

  1.  प्रेस एन्क्लेव रोड के माध्यम से कुतुब मीनार जाने के इच्छुक चिराग दिल्ली से आने वाले वाहन चालक को एमबी रोड से महरौली के माध्यम से खानपुर रेड लाइट टी पॉइंट का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
  2.  आईआईटी फ्लाईओवर से पीटीएस की ओर आने वाले ट्रैफिक को जो प्रेस एन्क्लेव रोड की ओर जाना चाहते हैं सलाह दी जाती है कि वे महरौली की ओर अरबिंदो मार्ग पर चलते रहें और एमबी रोड के माध्यम से लाडो सराय तक टीबी अस्पताल रोड रेड लाइट का उपयोग करें।
  3.  एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से किसी भी डीटीसी/क्लस्टर बसों को पुष्प विहार की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *