‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल बच्चे को वेंटिलेटर से हटाया गया


Allu Arjun News, Stampede Pushpa 2 Boy, Sri Tej Pushpa 2

Image Source : PTI FILE
पुलिस ने अल्लू अर्जुन से ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के मामले में मंगलवार को पूछताछ की थी।

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए 8 साल के बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। श्रीतेज नाम के इस बच्चे के पिता भास्कर ने अपने बेटे के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि उसका ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया है, क्योंकि उसकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि, भास्कर ने डॉक्टरों के हवाले से कहा कि लड़के को ठीक होने में समय लगेगा।

‘अल्लू अर्जुन से 10 लाख का चेक मिला’

भास्कर ने यह भी कहा कि उन्हें ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन से 10 लाख रुपये का चेक मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ‘पुष्पा 2’ फिल्म प्रोडक्शन हाउस और तेलंगाना के सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी से भी अतिरिक्त सहायता मिली है। भास्कर से जब यह पूछा गया कि उन्होंने शिकायत वापस लेने की इच्छा क्यों जताई तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना के अगले दिन अल्लू अर्जुन के कर्मचारियों से काफी मदद मिली थी और उन पर कोई दबाव नहीं था।

‘परिवार के सदस्यों को पहचान नहीं पाता’

इस बीच, अस्पताल ने मंगलवार को कहा कि श्रीतेज को किसी ऑक्सीजन या वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं रखा गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। मेडिकल अपडेट में कहा गया है, ‘उसकी संवेदनाएं पहले जैसी ही हैं। वह अपने आप आंखें खोल लेता है और अपने आप अंग हिलाता है, लेकिन परिवार के सदस्यों को पहचान नहीं पाता।’ अस्पताल ने बताया कि श्रीतेज आवाज होने पर जाग रहा है, लेकिन जो कहा जा रहा है, वह नहीं कर पा रहा। उसे ट्यूब से खाना दिया जा रहा है और पिछले 3 दिन से उसे बुखार नहीं है।’

अल्लू अर्जुन से पुलिस ने की थी पूछताछ

बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को अल्लू अर्जुन से सवाल किया कि क्या उन्हें पता था कि प्राधिकारियों ने उन्हें उस थिएटर में जाने की इजाजत नहीं दी थी जहां फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग हुई थी और क्या उन्हें 4 दिसंबर को प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की दुखद मौत के बारे में पता है। अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद और वकीलों के साथ सुबह करीब 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंचे थे। उनसे सेंट्रल जोन के DCP अक्षांश यादव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने पूछताछ की। अर्जुन दोपहर 02:45 बजे पुलिस थाने से निकल गए। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *