13 साल की बच्ची की रेप के बाद बेरहमी से हत्या, फिर फेंकी लाश; आरोपी की हुई हैं तीन शादियां


आरोपी

Image Source : FILE PHOTO
आरोपी

महाराष्ट्र के कल्याण में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जहां 13 साल की नाबालिग लड़की को पहले किडनैप किया। फिर उसके साथ रेप करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे कल्याण में आक्रोश फैल गया है। नागरिकों ने आज मुंह पर कालीपट्टी बांधकर मोर्चा निकाला और सरकार से मांग की है कि जिस तरह से बदलापुर कांड मे आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर किया गया उसी तरह से इस आरोपी का भी एनकाउंटर किया जाए। इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने आरोपी विशाल गवली और उसकी पत्नी को बुलढाणा के शेगांव से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

कल्याण पूर्व के चक्की नाका इलाके में रहने वाली 13 साल की लड़की ने सोमवार सुबह कुछ खाने की चीजें लेने के लिए अपनी मां से 20 रुपये लेकर दुकान पर गई, लेकिन वह घर नहीं लौटी। लड़की 8-9 घंटे तक घर नहीं आई तो पीड़ित परिवार ने कल्याण के कोलशेवाड़ी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। कोलशेवाड़ी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि दूसरे दिन मंगलवार को सुबह कल्याण के पास भिवंडी इलाके के बापगांव में नाबालिग लड़की का शव मिला। इसकी जानकारी कोलसेवाड़ी पुलिस को भी मिली।

कोलसेवाड़ी थाने में दर्ज अपहरण के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी लापता नाबालिग लड़की के पिता को लेकर बापगांव पहुंचे. जब नाबालिग लड़की का शव उसके पिता को दिखाया गया तो पिता ने कहा कि वह उनकी बेटी  है। पुलिस ने कहा कि हत्या कैसे की गई इसकी जानकारी लड़की के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी।

कुछ महीने पहले भी हुई थी छेड़छाड़

लड़की के पिता ने अपनी बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने और फिर उसकी हत्या कर दिए जाने शक दो लोगों पर जताया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करने के 5 टीमें गठित की। इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और लोगों से पूछताछ करना शुरू किया। कुछ महीने पहले भी इसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी थी, तब कोलसेवाड़ी पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की थी। लेकिन बच्ची के साथ अत्याचार और हत्या के मामले में पिछली घटना से जुड़े लोग इसमें शामिल हैं क्या ? यह भी पुलिस जांच कर रही है।

पहले ही आरोपी को छोड़कर जा चुकी हैं दो पत्नियां

इस मामले दो आरोपियों के नाम नाम सामने आया है। मुख्य आरोपी विशाल गवली और वारदात में मदद करने वाली आरोपी की पत्नी को बुलढाणा के शेगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर पहले से 5 मामले दर्ज हैं। आरोपी विशाल गवली की यह तीसरी पत्नी है, इसके पहले की दो पत्नियां विशाल को छोड़ कर चली गई हैं।

(रिपोर्ट- सुनील  शर्मा)

यह भी पढ़ें-

नाबालिग को बर्थडे पार्टी में बुलाया, निर्वस्त्र कर पीटा और मुंह पर किया पेशाब; आहत लड़का फंदे से झूल गया

मेरे पति की कार चुरा लो…पत्नी ने चोरों को दिया ऑफर, हुआ खुलासा तो पुलिस भी रह गई दंग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *