आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उठापटक, ट्रेविस हेड आगे निकले, यशस्वी जायसवाल को नुकसान, ऋषभ पंत टॉप 10 से बाहर


travis head yashasvi jaiswal

Image Source : GETTY
आईसीसी रैंकिंग में ट्रेविस हेड आगे निकले, यशस्वी जायसवाल को नुकसान

ICC Test Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही आईसीसी ने एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। हालांकि टॉप 3 बल्लेबाजों में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इसके बाद भी काफी ज्यादा उलटफेर नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है, वहीं भारत के यशस्वी जायसवाल को नुकसान हुआ है। बड़ी और अहम बात ये है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत लंबे समय बाद टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। 

जो रूट अभी भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज 

आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें अभी भी इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं। उनकी रेटिंग 895 की है। ये बात और है कि उनकी रेटिंग में कुछ कमी आई है, लेकिन इसके बाद भी पहले नंबर पर बने रहने के लिए ये काफी है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 876 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर हैं। उधर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। यानी टॉप 3 में कोई भी बदलाव इस बार नहीं हुआ है। 

ट्रेविस हेड नंबर 4 पर पहुंचे, जायसवाल पांचवें नंबर पर फिसले 

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को फायदा मिला है। वे अब सीधे नंबर 4 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर सीधे 825 की हो गई है। उन्हें इस बार एक स्थान का फायदा मिला है। भारत के यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। अब वे नंबर 5 पर चले गए हैं। जायसवाल की रेटिंग अब घटकर 805 की हो गई है। 

स्टीव स्मिथ की टॉप 10 में वापसी, ऋषभ पंत बाहर 

श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 759 की रेटिंग के साथ नंबर 6 और साउ​थ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 753 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 725 की रेटिंग के साथ इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 8 पर चल रहे हैं। पाकिस्तान के साउद शकील पहले की ही तरह 724 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक स्थान की छलांग मारी है। वे अब 721 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ के फायदे का नुकसान ऋषभ पंत को हुआ है। वे अब टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। पंत 708 की रेटिंग के साथ नंबर 11 पर चले गए हैं, उन्हें दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। 

यह भी पढ़ें 

भारत और पाकिस्तान एक ही दिन खेलेंगे टेस्ट मैच, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में होगा तगड़ा असर

IND vs AUS: रोहित शर्मा चलेंगे मास्टर स्ट्रोक, चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *