आपने फिल्मों और वेब सीरीज में कई बार ऐसे ड्रैगनों को देखा होगा जो अपने मुंह से आग निकालते हैं। पर अग मुर्गियों के मुंह से भी आग की लपटें निकलने लगे फिर क्या? कर्नाटक के हासन में एक ऐसी ही अजीबोगरीब घटना घटी है। जिले के हादिगे गांव में 15 मुर्गियां अचानक मर गईं। इसके बाद कथित तौर पर मुर्गियों के मुंह से आग की लपटें निकलती देखी गई हैं। इस घटना ने पूरे गांव को हैरत में डाला दिया है और लोगों को बेचैन कर दिया है।
मुर्गियों के मुंह से आग की लपटें निकली
बीते 18 दिसंबर को हासन के हादिगे गांव में लोग तब हैरान रह गए जब गांव में अचानक से 15 मुर्गियों की मौत हो गई। रहस्य तब और बढ़ गया जब कथित तौर पर मुर्गियों के मुंह से आग की लपटें निकलती देखी गईं। ये सभी मुर्गियां स्थानीय निवासी रवि और एक और व्यक्ति की थीं जो मजदूरी करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब इन मेरी हुई मुर्गियों के पेट पर दबाव डाला गया, तो कई बार आग की लपटें निकलीं, जिससे देखने वाले आश्चर्यचकित रह गए।
गांव में बेचैनी का माहौल
मर चुकी मुर्गियों के पेट दबाने पर मुंह से आग निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि किसी ने मुर्गियों को रसायनों से जहर दिया होगा जिससे ऐसी प्रतिक्रिया हो सकती है। हालांकि, इस घटना लगभग 1 सप्ताह हो गया है लेकिन अभी भी गांव में बेचैनी का माहौल है। मुर्गी मालिक रवि ने अधिकारियों से मामले की जांच करने और मुर्गियों की मौत का कारण का पता लगाने की मांग की है।
पशु पालन विभाग ने की मामले की जांच
पशु पालन विभाग ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है। वीडियो के वायरल होने के बाद जब विभाग की टीम वहां पहुंची तब तक इन मरी हुई मुर्गियों को जला दिया गया। पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसा 2 कारणों की वजह से हो सकता है। या तो किसी ने इन मुर्गियों को केमिकल खिला दिया होगा या फिर इन मुर्गियों ने खुद ही कहीं से ऐसा केमिकल खा लिया। गांव की बाकी मुर्गियों में ऐसी अवस्था नहीं देखी गई है।